जुआ खेलने से रोका तो दलित युवक को मार दी गोली, मौके से फरार हुआ हत्यारा

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव में उस समय दहशत फैल गई, जब जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद में एक दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक की हत्या के बाद से ही पूरे गांव में दहशत का माहौल है. वहीं आरोपी गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी होते ही एसपी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

औरैया जिले के सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव में एक दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि दीपावली के दिन रात करीब 11:30 बजे मृतक सुधीर दोहरे का गांव के ही रहने वाले दबंग युवक अनिल पाल से जुए को लेकर विवाद हो गया था. इसी कारण से अनिल पाल ने सुधीर की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं मृतक के परिजनों के अनुसार आरोपी पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं.

दलित युवक की हत्या से गांव में मचा हड़कंप

दलित युवक की हत्या की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे गांव वालों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया है. वहीं, घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

जुआ खेलने से रोकने पर मारी गोली

मृतक के भाई प्रदीप कुमार ने बताया कि लड़के घर के पास जुआ खेल रहे थे. हमारा भाई मना करने आया इसलिए उसको ऑन द स्पॉट सीने में गोली मार दी. पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि थाना कोतवाली औरैया क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव में रात करीब 11:30 बजे के आसपास जुआ खेलने को लेकर विवाद होते हुए सुधीर दोहरे पुत्र लाल बिहारी को गांव के ही अनिल पाल ने गोली मार दी.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीमें

गोली लगने से सुधीर की मौत हो गई है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी आरोपी अनिल की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें रवाना की गई है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी में राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में मॉक ड्रिल संपन्न     |     पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों को फिर बनाया निशाना, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब     |     सागर में बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल, मची चीख पुकार     |     मकान की खुदाई में खुफिया सुरंग मिलने से मचा हड़कंप     |     आगर मालवा में घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     MP में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत..     |     डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 30 फीट गहरी खाई में गिर गई बस, तीन की मौत     |     लिव इन में रखकर 3 साल तक युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान     |     गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, हवा में उड़ाकर दुल्हन को ले गया दूल्हा, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़     |     अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : CM मोहन यादव     |