गर्लफ्रेंड को मोबाइल ऐप से करवा दी हजारों की शॉपिंग, नहीं कटा एक भी रुपया… ऐसे पकड़ी गई चालाकी

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गर्लफ्रेंड के लिए एक बॉयफ्रेंड ने मोबाइल ऐप से हजारों रुपये की शॉपिंग कर डाली. किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. लेकिन जिस दुकान से उसने शॉपिंग की थी, वहां काम करने वाली दुकानदार को थोड़ी ही देर बाद पता चल गया कि युवक उसके साथ फ्रॉड कर गया है. इसलिए उसने थाने जाकर पुलिस से इसकी शिकायत की. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

युवक ने बताया कि वो गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करना चाहता था. उसने सोचा कि क्यों न वो लड़की को हजारों रुपये की शॉपिंग करवाए. लेकिन युवक के पास इतने पैसे थे नहीं. उसने दिमाग लड़ाया. मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड की. इसमें गूगल पे की ऑटोमेटिक आवाज निकलती है. यानी ‘योर पेमेंट इज सक्सेसफुल’ का मैसेज और फोटो भी इस ऐप की मदद से दिख जाती है. युवक ने इस ऐप के जरिए एक दुकान से 25000 रुपये की शॉपिंग की.

महिला दुकानदार के सामने उसने पेमेंट करने की एक्टिंग की. बार कोड स्कैन किया. फिर उसके मोबाइल से आवाज आई ‘Your Payment Is Successful’. इसके साथ ही युवक ने फोटो भी महिला दुकानदार को दिखाई. उसमें लिखा था ₹25000 Successfully Transfer. महिला दुकानदार को लगा कि पेमेंट हो गई होगी. उसने युवक पर यकीन कर लिया. उसे शॉपिंग का सामान देकर जाने दिया.

लेकिन थोड़ी देर बाद महिला दुकानदार ने जब बैलेंस चेक किया तो उसके होश फाख्ता हो गए. पैसे तो उसके अकाउंट में आए ही नहीं थे. महिला तुरंत थाने पहुंची. उसने पुलिस से फिर शिकायत की. मामला कमला नगर का है. तेज नगर निवासी सिमरन की कमला नगर बाजार में रेडीमेड की दुकान है. 21 अक्तूबर को एक युवक ने अपनी दोस्त को कपड़े और अर्टिफिशियल जेवरात दिलाए. युवक ने ऑनलाइन 25 हजार का भुगतान किया.

CCTV से पकड़ा गया

उसने मोबाइल स्क्रीन पर दिखाया कि भुगतान हो गया. सिमरन को लगा कि युवक शायद सही बोल रहा है. उन्होंने अपने खाते का बैलेंस चेक नहीं किया. कुछ देर बाद बैलेंस चेक किया तो होश उड़ गए. भुगतान नहीं आया था. पीड़िता ने कमला नगर थाने में शिकायत की. छानबीन में पुलिस को पता चला कि आरोपित ने कई दुकानों से खरीदारी की है. पुलिस ने बताया- सीसीटीवी फुटेज में आरोपित की स्कूटी का नंबर मिल गया. उसके जरिए पुलिस आरोपित के घर पहुंची. आरोपित का नाम शिवम गहलौत उर्फ गोलू निवासी अर्जुन नगर है.

पुलिस को बताया सीक्रेट

शिवम ने पुलिस को बताया कि पहले वो संजय प्लेस स्थित एक फाइनेंस कंपनी काम करता था. उसकी एक युवती से दोस्ती हो गई. दोनों में फिर अफेयर शुरू हो गया. गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए वो उसे खरीदारी कराने ले गया था. उसके मोबाइल में एक ऐप है जो ‘ऑनलाइन भुगतान कर दिया’ यह दिखाता है. गर्लफ्रेंड उसकी इस हरकत से बिल्कुल अंजान थी. लेकिन थाने में गर्लफ्रेंड को भी उसकी हरकत के कारण आना पड़ा.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी में राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में मॉक ड्रिल संपन्न     |     पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों को फिर बनाया निशाना, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब     |     सागर में बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल, मची चीख पुकार     |     मकान की खुदाई में खुफिया सुरंग मिलने से मचा हड़कंप     |     आगर मालवा में घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     MP में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत..     |     डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 30 फीट गहरी खाई में गिर गई बस, तीन की मौत     |     लिव इन में रखकर 3 साल तक युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान     |     गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, हवा में उड़ाकर दुल्हन को ले गया दूल्हा, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़     |     अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : CM मोहन यादव     |