एक महिला कांस्टेबल से ₹50 किराया मांगने पर कैसे भिड़ गई दो राज्यों की पुलिस? राजस्थान-हरियाणा में रोडवेज बसों के धड़ाधड़ चालान

हरियाणा की महिला पुलिस कांस्टेबल और राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम (RSRTC) के बस कंडक्टर के बीच बहस का वीडियो वायरल हुआ था. लेकिन अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. राजस्थान रोडवेज V/S हरियाणा रोडवेज शुरू हो गया है. राजस्थान में हरियाणा रोडवेज की बसों के ताबड़तोड़ चालान किए जा रहे हैं. अब तक 26 बसों के चालान किए गए हैं. इससे पहले हरियाणा ने राजस्थान रोजवेज की 90 बसों को चालान किए थे. दावा किया जा रहा है कि पुलिस कांस्टेबल और बस कंडक्टर के बीच विवाद के बाद से दोनों राज्यों के रोडवेज आमने-सामने हैं.

राजस्थान ने हरियाणा की 9 बसों के चालान सिंधी कैंप बीएस स्टैंड पर और 17 बसों के चालान सड़वा मोड़ पर किए. दोनों राज्यों मे ताबड़तोड़ चालान काटे जा रहे हैं. हरियाणा में जहां कहीं भी RSRTC की बस दिख रही हैं, उनकी चेकिंग कर चालान काटे जा रहे हैं. ऐसा ही हाल राजस्थान में भी है. राजस्थान में जहां कहीं भी हरियाणा रोडवेज की बस दिख रही हैं, वहीं उनके चालान काट दिए जा रहे हैं. आखिर क्या था उस वीडियो में कि उसके बाद से ये सब होना शुरू हुआ, जानते हैं पूरा मामला…

टिकट के पैसे नहीं दे रही थी कांस्टेबल

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ उसके मुताबिक, RSRTC की बस में हरियाणा की महिला कांस्टेबल सवार थी. कंडक्टर ने जब उससे किराया मांगा, तो महिला कांस्टेबल ने किराया देने से मना कर दिया. बस कंडक्टर ने कहा- 50 रुपये किराया दें या फिर बस से उतर जाएं. लेकिन, महिला कांस्टेबल अपने जिद्द पर अड़ी रही और किराया देने से मना कर दिया. वहीं, कंडक्टर के अलावा बस में मौजूद कई अन्य यात्रियों ने भी बस का किराया देने के लिए महिला कांस्टेबल को समझाया लेकिन वह फिर भी नहीं मानी.

बहसबाजी का वीडियो वायरल

बस कंडक्टर वीडियो में बार-बार यह कहते दिखा कि, ‘या तो किराया दे दो या फिर बस से उतर जाओ.’ इसके बाद कंडक्टर ने अपनी सीटी बजाई और ड्राइवर से बस को रोकने के लिए कहा. लेकिन महिला कांस्टेबल बस से नहीं उतरी और किराया न देने को लेकर कंडक्टर से बहस करती रही. इस पर कंडक्टर ने उसे कई बार कहा, ‘आप भुगतान क्यों नहीं करेंगी? अगर आपको यात्रा करनी है, तो आपको भुगतान करना होगा.’ दोनों के बीच बस बहस होती रही. इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया.

दोनों राज्य काट रहे धड़ल्ले से चालान

जैसे ही महिला और बस कंडक्टर के बीच बहसबाजी का वीडियो वायरल हुआ, हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम, फरीदाबाद और हरियाणा के अन्य मार्गों पर चलने वाली 90 से अधिक आरएसआरटीसी (RSRTC) बसों पर जुर्माना लगाया. जवाब में, राजस्थान में चलने वाली हरियाणा रोडवेज की 26 बसों पर जुर्माना लगाया गया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर सुश्री बाफना ने सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों को सम्मान पूर्वक बिदाई देते हुए पीपीओ प्रदान किए —– ➡️ माह अप्रैल 2025 में 19 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण     |     सभी राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्र में जाकर ज्यादा से ज्यादा सीमांकन कराएं – कलेक्टर सुश्री बाफना —- विभागीय समन्वय एवं समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न     |     बीवी ने इंस्टाग्राम पर ढूंढी पति के लिए गर्लफ्रेंड, शादी भी हुई फिर किया ऐसा हश्र, क्रिमिनल कपल का मकसद जान पुलिस भी रह गई दंग     |     तिरंगा फहराकर या तिरंगे में लपेटकर… ऑपरेशन सिंदूर पर कर्नल सोफिया की बहन को याद आए विक्रम बत्रा     |     शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस पर गांव वालों ने किया हमला, फिर पुलिस ने महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा     |     हैदराबाद के गुलजार हाउस के पास भीषण आग, 17 लोगों की मौत; कई घायल     |     US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |