कानपुर: DM कंपाउंड में लाश दफन कर पंजाब भागा, होटल में काम किया, मोबाइल से रहा दूर… 4 महीने तक पुलिस को कैसे छकाता रहा जिम ट्रेनर?

उत्तर प्रदेश के कानपुर में चार महीने पहले लापता कारोबारी की पत्नी की हत्या हो गई. पुलिस ने आरोपी जिम ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे आगे की जांच के लिए भी पूछताछ कर रही. पूछताछ में आरोपी जिम ट्रेनर विमल ने DM आवास के पास शव को गाड़ने की बात बताई. पुलिस जब उस जगह पर खुदाई कराई तो सच में वहां से एक कंकाल बरामद हुआ.

वहीं घटना वाले दिन से जब जिम ट्रेनर और कारोबारी की पत्नी एकता गायब हुई तो 24 जून को महिला के पति की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों के मोबाइल लोकेशन पता करवाई थी. उस समय भी दोनों की लोकेशन नानाराव पार्क मिली थी, जो डीएम आवास परिसर के बिल्कुल बगल में है. एकता के शव को दफनाने के बाद जिम ट्रेनर कानपुर से दूर चला गया. पुलिस को उसके बारे में कुछ भी पता न चले इसलिए वो पंजाब पहुंच गया.

पंजाब के होटल में किया काम

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वो घटना के बाद से छिपकर अलग-अलग जगह रह रहा था. कुछ दिनों के लिए उसने पंजाब के होटल में भी काम किया था. उस दौरान वो किसी से बात भी नहीं करता था. उसे ऐसे छिपकर और गुमशुम होने के कारण पंजाब के होटल मालिक ने भी उससे पूछा. जिम ट्रेनर किसी न किसी तरह से बात को टाल दिया करता था.

भांजा कपड़े लेकर गया सेंट्रल स्टेशन

पुलिस जिम ट्रेनर के घर पूछताछ के लिए गई तो उसके एक भांजे का नम्बर मिला था. उसके जरिए जिम ट्रेनर की बहन तक पहुंचा गया. पुलिस को पता चला कि रात लगभग आठ बजे भांजा जिम ट्रेनर के कपड़े लेकर सेन्ट्रल स्टेशन गया है.

गिरफ्तारी के बाद अब आरोपी ने बताया कि उसने एकता को उसी दिन मार दिया था. इसका मतलब मारने और शव को गाड़ने के बाद आरोपी विमल सोनी ट्रेन से फरार हो गया था. जबकि, मृतका के घरवाले और पुलिस समझ रही थी कि दोनों एक साथ फरार हुए हैं. फिलहाल, पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.

क्यों लग गए 4 महीने?

आरोपी को पकड़ने में पुलिस को 4 महीने लग गए. उसका सबसे बड़ा कारण यह था कि आरोपी विमल सोनी ने मोबाइल फोन का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं किया. ना तो उसने नॉर्मल कॉल या मैसेज किया और ना ही व्हाट्सएप कॉल. इस वजह से उसकी कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल रही थी.

डीएम आवास परिसर में कैसे गाड़ा शव?

पुलिस अभी भी आरोपी से पूछताछ कर रही है लेकिन एक सवाल अभी भी है कि ऐसी जगह जहां शहर के अधिकारी रहते हो वहां पर जाकर, गड्ढा खोदकर शव को आसानी से गाड़ देना कैसे संभव हुआ?

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी में राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में मॉक ड्रिल संपन्न     |     पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों को फिर बनाया निशाना, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब     |     सागर में बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल, मची चीख पुकार     |     मकान की खुदाई में खुफिया सुरंग मिलने से मचा हड़कंप     |     आगर मालवा में घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     MP में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत..     |     डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 30 फीट गहरी खाई में गिर गई बस, तीन की मौत     |     लिव इन में रखकर 3 साल तक युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान     |     गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, हवा में उड़ाकर दुल्हन को ले गया दूल्हा, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़     |     अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : CM मोहन यादव     |