शाजापुर
——-
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देश के पालन में जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा बेरछा में औचक निरीक्षण किया गया। उक्त जानकारी देते हुए किसान कल्याण तथा कृषि विकास उप संचालक श्री के.एस. यादव ने बताया कि बेरछा में साक्षी किराना स्टोर्स के प्रोपायटर वीरेन्द्र जैन द्वारा बेरछा ग्राम रोड़ पर विश्वकर्मा हार्डवेयर के सामने दुकान में अवैध रूप से भण्डारित एस.एस.पी. कान्हा आर्गेनिक ग्रेन्यूलर के 265 बेग तथा वीरेन्द्र जैन की दूसरे गोडाऊन में बगुलामुखी बुड हाऊस के पास की दुकान में कान्हा ग्रेन्यूलर के 75 बेग, सुदर्शन एन.पी.के. 12:32:06 के 47 बेग, इफको डी.ए.पी. के 07 बेग एवं आई.पी.एल. एन.पी.के. 16:16:16 के 16 बेग अवैध रूप से भण्डारण होना पाया गया, जो बिना उर्वरक प्राधिकार पत्र के किसानों को विक्रय किया जा रहा था। दोनों दुकानों को उर्वरक निरीक्षक श्री अरविन्द राजपूत एवं जिला स्तरीय निरीक्षण दल सदस्य श्री डी.आर. मालवीय द्वारा पंचनामा बनाकर सील किया गया।
Department Of Cooperative, Madhya Pradesh
Department of Agriculture, Madhya Pradesh
#agriculture
#CMMadhyaPradesh
#JansamparkMP
#shajapur
#शाजापुर