‘तूने मेरी शराब की बोतल कैसे चुराई…’ इस आरोप पर भड़का दोस्त, ईंट से कूचकर नेपाली युवक को मार डाला

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां हापुड़ रोड पर स्थित एक कोल्ड स्टोर में शराब की बोतल चुराने को लेकर हुए विवाद ने एक नेपाली युवक की जान ले ली. एक युवक ने अपने नेपाली दोस्त की हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

कोल्ड स्टोर में काम करने वाले दो मजदूरों के बीच विवाद हो गया. नेपाली युवक किशन का आरोप था कि मयंक ने उसकी शराब की बोतल चुरा ली, जिससे दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि मयंक ने गुस्से में आकर किशन के सिर पर ईंट से हमला कर दिया. सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण किशन की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट

घटना के बाद कोल्ड स्टोर के अन्य कर्मचारियों ने मामले की जानकारी मालिक को दी, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. लोहियानगर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इस बीच, मयंक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कोल्ड स्टोर के कर्मचारियों और मालिक ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी है.

इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि पुलिस को देर रात हापुड़ रोड स्थित कोल्ड स्टोर में एक शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि मृतक का नाम किशन है, जो नेपाल का रहने वाला था और कोल्ड स्टोर में मजदूरी का काम करता था. दो दिन पहले ही उसका मयंक सैनी नामक व्यक्ति से शराब को लेकर झगड़ा हुआ था. किशन ने मयंक पर शराब की बोतल चुराने का आरोप लगाया था. इसी विवाद के चलते मयंक ने किशन की हत्या कर दी.

क्या बोले एसपी?

एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी मयंक सैनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है. साथ ही मृतक किशन के नेपाल में स्थित परिजन से संपर्क कर उसके सही पते का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी में राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में मॉक ड्रिल संपन्न     |     पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों को फिर बनाया निशाना, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब     |     सागर में बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल, मची चीख पुकार     |     मकान की खुदाई में खुफिया सुरंग मिलने से मचा हड़कंप     |     आगर मालवा में घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     MP में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत..     |     डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 30 फीट गहरी खाई में गिर गई बस, तीन की मौत     |     लिव इन में रखकर 3 साल तक युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान     |     गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, हवा में उड़ाकर दुल्हन को ले गया दूल्हा, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़     |     अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : CM मोहन यादव     |