महाराष्ट्र में सिंगल फेज में 20 नवंबर को चुनाव, झारखंड में दो चरण में 13 और 20 को वोटिंग, 23 को नतीजे

नवंबर की सर्दी में देश का सियासी पारा हाई रहेगा. इसकी वजह है महाराष्ट्र, झारखंड के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर होने वाला मतदान. महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरण में वोट डाले जाएंगे. 47 विधानसभा सीटों और केरल की एक लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को लोग अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. एक अन्य विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर 22 नवंबर को मतदान होगा. इसके बाद 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.

महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी. नामांकन की आखिरी तिथि 29 अक्टूबर होगी. महाराष्ट्र में 9.63 करोड़ मतदाता नेताओं की किस्मत का फैसला करेंगे. 1 लाख 186 पोलिंग बूथ पर वोट डाले जाएंगे. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को पूरा हो रहा है. यहां महायुति गठबंधन की सरकार है. एकनाथ शिंदे राज्य के सीएम हैं.

महाराष्ट्र चुनाव
नोटिफिकेशन 22 अक्टूबर
नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर
नॉमिनेशन जांच की आखिरी तारीख 30 अक्तूबर
नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख 4 नवंबर
मतदान 20 नवंबर
काउंटिंग 23 नवंबर

झारखंड में दो चरण में 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा. 2.6 करोड़ मतदाता नेताओं की किस्मत का फैसला करेंगे. इसमें 1.29 करोड़ महिलाएं और 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता हैं. राज्य में 29 हजार 562 पोलिंग बूथ पर वोट डाले जाएंगे. इसमें 5 हजार 42 बूथ शहरी इलाकों में और 24 हजार 520 बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे. झारखंड में 81 विधानसभा सीटें हैं. इसमें 44 सामान्य, 28 अनुसूचित जनजाति और नौ अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

झारखंड चुनाव फेस-1 (43 सीटें) फेस-2 (38 सीटें)
नोटिफिकेशन 18 अक्टूबर 22 अक्टूबर
नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 29 अक्टूबर
नॉमिनेशन जांच की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर 30 अक्तूबर
मतदान 13 नवंबर 20 नवंबर
वोटों की गिनती 23 नवंबर

किस राज्य की कितनी विधानसभा सीटों पर मतदान

उत्तर प्रदेश 9
राजस्थान 7
पश्चिम बंगाल 5
असम 5
बिहार 4
पंजाब 4
कर्नाटक 3
केरल 3
मध्य प्रदेश 2
सिक्किम 2
गुजरात 1
उत्तराखंड 1
छत्तीसगढ़ 1
इन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव
वायनाड 13 नवंबर
नांदेड़ 20 नवंबर

केरल की वायनाड सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. लोकसभा चुनाव में वो दो सीटों (यूपी की रायबरेली और केरल की वायनाड) से लड़े थे. दोनों पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया था. अब यहां उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा. नांदेड़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता वसंतराव बलवंत राव के निधन की वजह से खाली हुई. 26 अगस्त को राव का निधन हो गया था. लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के प्रतापराव चिखलिकार को हराया था. अब 20 नवंबर को इस सीट पर मतदान होगा.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

स्कूटर से तस्करी कर रहा था शातिर बदमाश, पुलिस ने 1.5 किलो गांजे के साथ पकड़ा     |     इंदौर में हट रही है मेघदूत चौपाटी, दोबारा फिर लगेगी या नहीं इस पर बना है संशय     |     पराली जलाने के आरोपित किसानों की नहीं करेंगे पैरवी … हाई कोर्ट बार ने पर्यावरण हित में लिया फैसला     |     बाथरूम में नहाने गई थी छात्रा, देर तक बाहर नहीं निकलने पर सहेलियों ने झांककर देखा तो उड़ गए होश     |     अनूपपुर के चचाई में खड़े ट्रक से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टकराई, तीन युवकों की मौत     |     शराब लाने से मना किया तो डॉक्टर ने ड्राइवर का सिर फोड़ा, नशे में ड्यूटी के दौरान भी कर चुका हंगामा     |     पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति ने बेटे की शादी के लिए बनाया नया नियम … छात्राएं रह रहीं किराए से छात्रावास विवाह के लिए तैयार     |     बेटे की मौत पर पिता का आरोप, कहा- दबंगों ने मारपीट कर फांसी पर लटकाया, जांच में जुटी पुलिस     |     श्री गुरु नानक देव जी की नकल करने पर विवाद! वायरल वीडियो पर भड़के सिख, शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दिए जांच के आदेश     |     ब्रेक की जगह गलती से दबा दिया एक्सेलरेटर, आगे खड़ी कार से जा टकराई नैनो कार     |