जिले में 2 लाख रुपए से अधिक की अवैध मदिरा जप्त, जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन ने कहा जारी रहेगा अभियान
शाजापुर
——–
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के आदेश एवं जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन के निर्देश पर अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज जिले के सलसलई थाना क्षेत्र के पंपापुर कंजर डेरे पर अल सुबह कार्यवाही कर म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा के तहत 03 प्रकरण दर्ज किये गये। इस कार्यवाही में 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 2200 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर मौके पर विधिवत सैंपल लेकर नष्ट किया। कार्यवाही में जब्त अवैध मदिरा का अनुमानित मूल्य 221500 रुपए है।
इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री रमेश कुमार पन्द्रे, आबकारी उपनिरीक्षक श्री पंकज जैन, मीनाक्षी बोरदिया, श्री सुरेश पटेल, आबकारी आरक्षक श्री दिनेश कौशिक, श्री लखन सिंह सिसोदिया, श्री अमित शर्मा, श्री राकेश जमरा तथा सैनिक श्री बाबुलाल गुर्जर व श्री देवकरण का योगदान रहा।
जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
Home Department of Madhya Pradesh
#JansamparkMP
#MadhyaPradesh
#shajapur
#शाजापुर