उज्जैन पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री मनोज कुमार सिंह के व्दारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत अवैध शराब, अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ आदि की धरपकड एवं रोकथाम हेतु विशेष अभियान संचालित किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्रसिंह तथा नपुअ माधव नगर श्री रविन्द्र वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना देवास गेट के व्दारा मुखबिर की सूचना पर फ्रीगंज ओवर ब्रिज के नीचे हनुमान प्रसाद पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते 06 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियो से एक देशी पिस्टल दो जिंदा राउण्ड, तीन तडतडीदार चाकू, दो लोहे के सरिये,मिर्च पाउडर जब्त किया बाद थाना देवास गेट पर अप.क्र.388/2020 धारा 399,402 भादवि व 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर निम्न आरोपीयो को गिर. किया गया
01- कमल उर्फ गोलू पिता सजू पेडवा उम्र 27 साल निवासी आम्बापुरा देसाई नगर उज्जैन
02-विशाल लोधी पिता अमृतसिंह लोधी 25 साल निवासी बेताल मार्ग फ्रीगंज 03.साहिल पिता संतोष बागोरिया 20 साल निवासी अशोकनगर
04-रौनक पिता योगेश शर्मा 19 साल निवासी भाट गली बहादुरगंज
05- शुभम उर्फ गज्जू पिता शंकरलाल झांझोट 26 साल निवासी देसाई नगर
06- बोनी उर्फ दीपक पिता राजू बाथम 19 साल निवासी फाजलपुरा उज्जैन को पकडा।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :