रिकॉर्ड लेवल पर शेयर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 85 हजार अंकों के पार

शेयर बाजार ने एक बार फिर से इतिहास रचते हुए एक नए माइलस्टोन को पार कर लिया है. सेंसेक्स पहली बार 85 हजार अंकों को पार कर गया. जो सोमवार को कुछ अंकों से पिछड़ गया. वहीं दूसरी ओर निफ्टी अभी भी 26 हजार अंकों पर पहुंचने के लिए संघर्ष करता हुआ नजर आ रहा है. जब से फेड ने अपनी पॉलिसी ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की कटौती की है, तब से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. करीब 3 कारोबारी दिनों में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 2 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखा जा चुका है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी जा रही रह सकती है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सेंसेक्स और निफ्टी में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं.

सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

शेयर बाजार जब ओपन हुआ तो सेंसेक्स और निफ्टी में दबाव देखने को मिला था. लेकिन थोड़ी देर बाद ही बाजार में तेजी आनी शुरू हुई और दोनों ही एक्सचेंज नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए. सेंसेक्स कारोबारी सत्र के दौरान 100 से ज्यादा अंकों की तेजी साथ 85,052.42 अंकों का नया लाइफ टाइम हाई बना दिया. वैसे सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स 90 अंकों की तेजी के साथ 85,016.35 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वैसे आज सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 84,860.73 अंकों पर ओपन हुआ था.

वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी नया रिकॉर्ड बनाता हुआ तो दिखाई दिया, लेकिन अभी तक 26 हजार अंकों के लेवल को पार नहीं कर सका. कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 25,978.90 अंकों के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया. वैसे सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर निफ्टी 24 अंकों की तेजी के साथ 25,962.80 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वैसे आज सुबह निफ्टी मामूली गिरावट के साथ 25,921.45 अंकों पर कारोबार कर रहा है.

किन शेयरों में तेजी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर तेजी वाले शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील के शेयर में सबसे ज्यादा 3.50 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं हिंडाल्को का शेयर करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. पावरग्रिड का शेयर 1.66 फीसदी और एचडीएफसी बैंक का शेयर 0.79 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. बीएसई पर महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल सनफार्मा आदि शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है.

दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो एचयूएल के शेयर में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं एलटीआईएम, एचडीएफसी लाइफ बजाज फाइनेंस और एसबीआई लाइफ के शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में ईको गाड़ी बन गई आग का गोला, विस्फोट जैसी आई आवाज     |     भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक     |     दोस्ती की आड़ में धोखा, पति के दोस्त ने धमकी देकर जबरन बनाए संबंध, महिला हुई गर्भवती     |     दतिया में 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा बनाकर की आत्महत्या     |     ये वक्त अंतिम निर्णय लेने का…पाक की हरकतों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान     |     तालाब में अचानक दिखे नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा देखकर हैरान हो गए लोग..     |     मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, 12 मई तक दोनों राज्यों में तूफान, गरज के साथ होगी बारिश     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना     |     प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, CM मोहन यादव ने दिए अहम निर्देश     |     CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |