डिंपल यादव के आरोपों में निकला कितना दम? मथुरा में लिए गए 43 सैंपल, जानें क्या रिपोर्ट आई

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भक्तों को बांटे जाने वाले लड्डू के प्रसाद में जानवरों की चर्बी की मिलावट का मामला गरमाया हुआ है. इस संबंध में समाजवादी पार्टी (सपा) की नेता और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने मथुरा में बिक रहे ‘खोया’ को लेकर सवाल उठाए और मामले में जांच की मांग की, जिसके बाद प्रशासन एक्शन में दिखाई दिया. प्रशासन ने कई दुकानों से सैंपल लिया हैं, जिसमें से अधिकतर सैंपल मानक के अनुरूप मिले हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मथुरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मथुरा, वृंदावन और अन्य जगहों पर धार्मिक स्थलों के पास जिन दुकानों पर मिठाइयां बेची जा रही थीं वहां से सैंपल जुटाए. विभाग ने 15 दुकानों से 43 सैंपल लिए, जिसमें से एक पेड़ा का सैंपल टेस्टिंग के लिए लखनऊ भेजा गया है.

प्रशासन ने किस-किस चीज के लिए सैंपल?

एफएसडीए असिस्टेंट कमिश्नर धीरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मथुरा और वृंदावन में सैंपलिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 15 दुकानदारों से 43 सैंपल लिए गए. इनमें दूध से बनी मिठाइयां शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पनीर, पेड़ा, बर्फी, मिल्क केक, रसगुल्ला, इमरती, सोनपापड़ी और अन्य मिठाइयां व मसाले के सैंपल लिए गए हैं. जो सैंपल लिए गए हैं उनमें 42 मानक के अनुरूप मिले हैं, जबकि एक पेड़ा का सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है. सभी सैंपल रविवार और सोमवार को मंदिरों के आसपास की दुकानों से लिए गए थे.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मथुरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मथुरा, वृंदावन और अन्य जगहों पर धार्मिक स्थलों के पास जिन दुकानों पर मिठाइयां बेची जा रही थीं वहां से सैंपल जुटाए. विभाग ने 15 दुकानों से 43 सैंपल लिए, जिसमें से एक पेड़ा का सैंपल टेस्टिंग के लिए लखनऊ भेजा गया है.

प्रशासन ने किस-किस चीज के लिए सैंपल?

एफएसडीए असिस्टेंट कमिश्नर धीरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मथुरा और वृंदावन में सैंपलिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 15 दुकानदारों से 43 सैंपल लिए गए. इनमें दूध से बनी मिठाइयां शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पनीर, पेड़ा, बर्फी, मिल्क केक, रसगुल्ला, इमरती, सोनपापड़ी और अन्य मिठाइयां व मसाले के सैंपल लिए गए हैं. जो सैंपल लिए गए हैं उनमें 42 मानक के अनुरूप मिले हैं, जबकि एक पेड़ा का सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है. सभी सैंपल रविवार और सोमवार को मंदिरों के आसपास की दुकानों से लिए गए थे.

डिंपल यादव ने क्या दिया था बयान?

इससे पहले सपा नेता डिंपल यादव ने आरोप लगाते हुए था कहा था कि मथुरा में मिठाइयों की दुकानों पर मिलावटी खोया बेचा जा रहा है. इस मामले की जांच होनी चाहिए. उन्होंने तिरुपति लड्डू प्रसाद में मिलावट को एक गंभीर मामला बताया था और कहा था कि इससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. डिंपल यादव ने खाद्य विभाग पर हमला बोलते हुए कहा था कि उसकी विफलता के कारण खाने की मिलावटी चीजें और तेल मिल रहा है. इन मिलावटी चीजों की वजह से लोगों को बहुत गंभीर बीमारियां हो रही हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

थाना बेरछा पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी करने वाली पारदी गैंग का किया गया पर्दाफाश सोने चांदी के जैवहरात बरामद कर चार आरोपीयों को किया गिरफ्तार     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस पर की मुलाकात     |     ओवैसी को BJP की B-टीम बताने में जुटी RJD, बिहार में मुस्लिमों को साधने में जुटे लालू-तेजस्वी?     |     PM मोदी के खिलाफ लिखी आपत्तिजनक पोस्ट… उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी सुलेमान को किया गिरफ्तार     |     लड़की के पेट में अचानक उठा दर्द, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देख परिजनों के पैरों तले खिसक गई जमीन… दादा की शर्मनाक करतूत का हुआ भंडाफोड़     |     ईसाई पति की मुस्लिम पत्नी को 27 साल पुराने सपने ने इतना सताया… लंदन से बांग्लादेश, फिर पहुंची काशी, बन गई हिंदू     |     जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, 1 को किया ढेर     |     2 वाक्य बोलकर ही पीएम मोदी ने भारत से लेकर दुनिया के कोने-कोने में बैठे विरोधियों के एजेंडे कर दिए फेल     |     पंजाब में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 15 की हालत नाजुक, बोल भी नहीं पा रहे     |     हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित, इन स्टेप्स में करें चेक     |