सारंगपुर के पत्रकार सलमान अली हत्याकांड में खुलासा 3 आरोपी गिरफ्तार, पूरानी रंजिश का निकला मामला


टीम मालवा अभीतक) सारंगपुर में गढ़ दिनों अपने 9 वर्षीय बेटे के साथ स्कूटी पर बैठे पत्रकार सलमान अली की बीच बाजार में गोली मारकर अज्ञात आरोपियों के द्वारा हत्या कर दी गई थी
👇थाने पर हुई प्रेसवार्ता का वीडियो देखें👇
👇फेसबुक इंस्टाग्राम पर भी उपलब्ध👇

मामला सामने आने के बाद सनसनी फैल गई पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर इस मामले में जांच पड़ताल शुरू की स्वयं राजगढ़ एसपी इस मामले में लगातार मॉनिटरिंग करते रहे पुलिस के द्वारा दर्जनों सीसीटीवी कैमरे देखे गए व कई कॉल डिटेल भी खंगाली अंततः इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बाकी की तलाश जारी है यह मामला पुरानी रंजिश को लेकर बताया जा रहा है

सारंगपुर पुलिस थाने पर आयोजित हुई प्रेस वार्ता में एसडीओपी अरविंद सिंह ने मामले की संपूर्ण जानकारी मीडिया कर्मियों को दी मामले में पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और बाइक को भी जप्त कर लिया है उन्होंने बताया कि फरियादी अजीम पिता अजीज खा नि० किडी रोड सांरगपुर, द्वारा थाना सारंगपुर पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 17.09.24 को रात्रि करीबन 08:30 से 08:50 बजे संदेही युनुस मास्टर, संदेही अब्दुल रहीम, सरफराज, संदेही सलमान, संदेही फारूख काला, संदेही शाहरूख द्वारा मेरे भाई सलमान अली पिता अजीज अली उम्र 35 साल की नेहरू पार्क शासकीय अस्पताल के सामने गोली मारकर हत्या कर दी है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सारंगपुर मे उपरोक्त संदेहियान के विरूद्ध अपराध क्रमांक 528/24 धार 103 (1), 3 (5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः- दिनांक 17.09.24 को अंनत चतुर्दशी जूलूस को मददेनजर रखते हुए थाना सारंगपुर क्षेत्र में हुई गंभीर घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री आदित्य मिश्रा, द्वारा तत्काल समीपस्त थानो एवं पुलिस लाईन से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा जाकर घटना को नियंत्रित किया एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ, श्री अलोक शर्मा द्वारा तत्काल अस्पताल पहुकर घटना के संबंध में जानकारी ली व स्थिती को नियंत्रित किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारंगपुर श्री अरविन्द सिंह के नेतृत्व मे कानून व्यवस्था एवं अपराध विवेचना हेतु थाना प्रभारी सारंगपुर निरीक्षक श्रीमति आकांक्षा हाडा, थाना प्रभारी पचौर निरीक्षक श्री अलिखेश वर्मा, थाना प्रभारी नरसिंहगढ निरीक्षक श्री शिवराज सिंह चौहान, थाना प्रभारी लीमाचौहान उनि श्री अनिल राहोरिया, थाना प्रभारी मलावर उनि राहुल रघुवंशी, सायबर सेल प्रभारी उनि जितेन्द्र अजनारे की पृथक-पृथक विशेष टीमे तैयार की गई। कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं उक्त घटना मे संलिप्त आरोपियो की तलाश एवं गिरफतारी हेतु टीमे तत्काल टीमे खाना की गई।
दौराने विवेचना विभिन्न टीमो द्वारा करीबन 60 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरो का 200 घण्टो से ज्यादा का सीसीटीव्ही फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया। सीसीटीव्ही कैमरो एवं मोबाईल डाटा का अवलोकन करने पर घटना में संलिप्त आरोपियो की पहचान की गई। जिसमे एक मोटरसायकिल पर सवार होकर तीन आरोपियो सरफराज पिता सलामत शाह उम्र 20 साल, शाहनवाज पिता मौहम्मद रफीख खां उम्र 22 साल एवं शफीक शाह पिता मजीद शाह उम्र 22 साल सर्व नि० बजीर हुसैन मौहल्ला सारंगपुर द्वारा मृतक सलमान अली का पीछा कर घटना कारित करना पाया गया। सायबर सेल की मदद से घटना का पीएसटीएन डाटा एवं घटना मे संलिप्त आरोपियो की मोबाईल कॉल डीटेल प्राप्त की गई जिसके आधार पर फरार आरोपियो की तलाश की गई। प्रकरण सदर में गठित की गई टीमो द्वारा आरोपी सरफराज, शाहनवाज एवं शफीक शाह को विभिन्न स्थानो से हिरासत में लिया गया। आरोपी सरफराज द्वारा पूछताछ पर पूर्व अपराध में उप जेल सांरगपुर में निरूद्ध उसके पिता सलामत शाह द्वारा मामू नासिर शाह नि० भोपाल से देशी कटटा लेकर सलमान अली की हत्या की योजना बनाना बताया। जिस पर ओरोपी सरफराज द्वारा उसके मामू नासिर शाह से देशी कट्टा लेकर उसके साथी शाहनवाज व शफीक के साथ योजनाबद्ध तरीके से सलमान अली की हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपी सरफराज, शाहनवाज एवं शफीक शाह को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा एवं माननीय न्यायायल से आरोपियो की पुलिस रिमांड प्राप्त कर प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
महत्वपूर्ण भूमिका :- संपूर्ण कार्यवाही एवं आरोपियो को गिरफतार करने मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सांरगपुर श्री अरविन्द सिंह, थाना प्रभारी सारंगपुर निरीक्षक श्रीमति आकांक्षा हाडा व टीम उनि आरपी मिश्रा, उनि गुंजा जमादार, सउनि आनंदीलाल, प्रआर 255 सतीश परमार, प्रआर 267 नवीन, प्रआर 75 कमल गुर्जर, प्रआर 354 श्याम शर्मा, आरचालक 205 गजेन्द्र राठौर, आर अतुल, सतेन्द्र रघुवंशी, एसएएफ आर अमित रघुवंशी, थाना प्रभारी पचौर निरीक्षक श्री अखिलेश वर्मा व टीम सउनि रामदास, आर अक्षय, थाना प्रभारी नरसिहगढ निरीक्षक श्री शिवराज सिंह चौहान व टीम उनि अभयसिंह, उनि जगदीश गोयल प्रआर दीपक यादव, प्रआर केशव सिंह, सायबर सेल प्रभारी उनि श्री जितेन्द्र अजनारे व टीम प्रआर शशांक यादव, प्रआर कुलदीप कुम्भकार, थाना प्रभारी मलावर उनि श्री राहुल रघुवंशी, थाना प्रभारी लीमाचौहान उनि श्री अनिल राहोरिया व टीम सउनि अनिल सिसौदिया, आर राधारमण, आर अमित रघुवंशी, का विशेष योगदान रहा।

यह रही हत्या की वजह-
एसडीओपी ने बताया कि पिछले साल शाहरुख नामक युवक ने पत्रकार सलमान के भाई अजीम से मारपीट की थी, जिसके बाद सलमान ने शाहरुख के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी मामले को लेकर शाहरुख ने 9 फरवरी 2023 को भोपाल से बदमाशों को बुलाकर उस पर हमला करवाया था।
इस मामले दो आरोपी डेढ़ साल से जेल में बंद है। जमानत अर्जी लगाने पर सलमान आपत्ति लगा देता था। बीते दिनों जेल से न्यायालय में पेश होने आए आरोपियों की जमानत खारिज हुई तो हथकड़ी में वापस जेल जाते समय आरोपियों ने सलमान को गोली मारने की धमकी दी थी।
एसडीओपी ने बताया कि जेल में निरुद्ध आरोपी सलामत ने योजना बनाकर पेशी पर मिलने आए उसके भोपाल निवासी साले नासीर से रिवाल्वर की व्यवस्था करने को कहा। इसके बाद सरफराज पिता सलामत शाह (20) ने अपने मामा नासीर शाह से पिस्टल लाकर परिवार के ही शाहनवाज पिता मौहम्मद रफीक खां (22) और शफीक पिता मजीद शाह (22) सभी निवासी बजीर हुसैन मोहल्ला के साथ मिलकर सलमान अली का पीछा कर घटना को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार आरोपी सरफराज ने पुलिस को बयान दिया था कि वह सलमान की ब्लेकमेलिंग से परेशान था। सरफराज के पिता सलामत जेल में बंद हैं, जिनकी जमानत अर्जी सलमान बार बार खारिज करवा रहा था।
सरफराज ने बताया कि सलमान ने आपत्ति हटाने की एवज में 27 लाख रुपए की डिमांड की थी। वो लोग 20 लाख रुपए देने के लिए भी तैयार थे, लेकिन सलमान लाख मिन्नत करने के बाद भी 27 लाख से नीचे नहीं उतरा। इसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

स्कूटर से तस्करी कर रहा था शातिर बदमाश, पुलिस ने 1.5 किलो गांजे के साथ पकड़ा     |     इंदौर में हट रही है मेघदूत चौपाटी, दोबारा फिर लगेगी या नहीं इस पर बना है संशय     |     पराली जलाने के आरोपित किसानों की नहीं करेंगे पैरवी … हाई कोर्ट बार ने पर्यावरण हित में लिया फैसला     |     बाथरूम में नहाने गई थी छात्रा, देर तक बाहर नहीं निकलने पर सहेलियों ने झांककर देखा तो उड़ गए होश     |     अनूपपुर के चचाई में खड़े ट्रक से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टकराई, तीन युवकों की मौत     |     शराब लाने से मना किया तो डॉक्टर ने ड्राइवर का सिर फोड़ा, नशे में ड्यूटी के दौरान भी कर चुका हंगामा     |     पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति ने बेटे की शादी के लिए बनाया नया नियम … छात्राएं रह रहीं किराए से छात्रावास विवाह के लिए तैयार     |     बेटे की मौत पर पिता का आरोप, कहा- दबंगों ने मारपीट कर फांसी पर लटकाया, जांच में जुटी पुलिस     |     श्री गुरु नानक देव जी की नकल करने पर विवाद! वायरल वीडियो पर भड़के सिख, शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दिए जांच के आदेश     |     ब्रेक की जगह गलती से दबा दिया एक्सेलरेटर, आगे खड़ी कार से जा टकराई नैनो कार     |