प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का वर्चुअल शुभारंभ हुआ, जेनरिक दवाएं 50 से 90 प्रतिशत सस्ती मिलेंगी
शाजापुर
—–
सभी नागरिकों के लिए “जन औषधि सस्ती भी और अच्छी भी” देने के उददेश्य से जिला चिकित्सालय शाजापुर में इंडियन रेडक्रास सोसायटी शाजापुर द्वारा संचालित होने वाले प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा वर्चुअल रूप से किया गया। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में दिखाया गया।
जिला मुख्यालय शाजापुर में जिला चिकित्सालय शाजापुर, गेट नंबर 2 पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ शाजापुर विधायक श्री अरूण भीमावद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया सहित उपस्थित अतिथियों द्वारा फीता खोलकर किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री संतोष जोशी, श्री दिनेश शर्मा, रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री संजय शिवहरे, श्री विजय जोशी, श्री राधेश्याम गुर्जर, श्री उमेश टेलर, श्री दिलीप, श्री रमेश पाटीदार, श्री गोपाल सिंह राजपूत, श्री गोविंद सिंह नायक, श्री जुगल नाहर, श्री श्याम टेलर, श्री हरिओम गोठी, श्री विकास सिंदल, पार्षद श्री मुकेश दुबे, श्री दीप कलेशरिया, सीएमएचओ डॉ. अजय सालविया, सिविल सर्जन डॉ. एमके जोशी सहित जनप्रतिनिधिगण, डॉक्टर्स, नर्सिंग ऑफिसर आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री भीमावद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से गरीब परिवारों के हितग्राहियों को 5 लाख रूपये तक का ईलाज दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अब प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के हितग्राहियों को बीमारी में मार्केट से दवाएं बहुत महंगी कीमतों में खरीदनी पड़ती हैं, उनकी समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र खोले गए हैं, इन केन्द्रों पर विभिन्न प्रकार की जेनरिक दवाएं 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती मिलेंगी। उन्होंने उपस्थित जनों से कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। साथ ही साथ अपने आस पड़ोस एवं परिवार जनों को इसके बारे में बताएं, जिससे वे अधिक से अधिक इनका लाभ ले सकें।
इसके पूर्व श्री शैलेन्द्र सोनी द्वारा स्वागत भाषण के रूप में कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष नागर ने किया।
PMO India
CM Madhya Pradesh
Dr Mohan Yadav
Directorate of Health Services, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
Department of Ayush, Madhya Pradesh
#CMMadhyaPradesh
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur