पटना: नदी में कूदी लड़की, बचाने कूदा युवक, डूबते हुए पकड़ा… फिर तेज बहाव में हो गई लापता

बिहार की राजधानी पटना के गौरीचक इलाके में एक लड़की ने नदी में छलांग लगा दी. उसे डूबता देख वहां मौजूद युवक भी नदी में कूद गया. उसने लड़की को बचाने की कोशिश की लेकिन पानी का तेज बहाव उसे बहा ले गया. एसडीआरएफ की टीम देर शाम तक लड़की को नदी में तलाशती रही लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला सका.

पुलिस के मुताबिक, लड़की ने परिवारिक कलह के कारण सुसाइड के इरादे से नदी में डूबी है. उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस और एसडीआरएफ के गोताखोर नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे हैं. घटना सोमवार की है. पुलिस का कहना है कि देर शाम अंधेरा होने के कारण लड़की को खोजने का ऑपरेशन रोकना पड़ा है. मंगलवार को फिर से लड़की को तलाशा जाएगा.

पुनपुन नदी में कूदी लड़की

पुलिस की सूचना के अनुसार, थाना गौरीचक इलाके के पुनपुन पुल के पास सोमवार को दोपहर करीब एक बजे 17 साल की लड़की ने पुनपुन नदी में छलांग लगा दी. वह पानी में डूबने लगी. लड़की के नदी में छलांग लगाने की खबर आसपास इलाके में सनसनी की तरह फैल गई. इसी दौरान वहां मौजूद एक युवक ने लड़की को डूबते देख उसे बचाने कम लिए नदी में कूद पड़ा. इस दौरान युवक ने डूब रही लड़की को पकड़ा लेकिन तेज पानी की धारा के कारण वह उससे छिटक गई.

नदी के तेज बहाव में लापता हुई

युवक लड़की को बचाने के लिए पूरी कोशिश करता रहा लेकिन सफल नहीं हो सका. लड़की नदी के तेज बहाव और ज्यादा पानी होने के कारण लापता हो गयी. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने बताया कि लड़की ने पारिवारिक विवाद के कारण इस घातक कदम को उठाया. लड़की की पहचान जमालपुर की रहने वाली 17 साल की इंदू कुमारी के रूप में हुई है. नदी में डूबे जाने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. सोमवार को लड़की को खोजने का काफी प्रयास भी किया लेकिन सफलता नहीं मिली.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर ने जनसुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए     |     जनसुनवाई में जरूरतमंदों को मिली इलाज, शिक्षा और रोजगार के लिए मदद. कलेक्टर श्री आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने संवेदनशील होकर नागरिकों की समस्याओं को सुना और किया निराकरण.     |     स्वरोजगार योजना में लाभ देने के निर्देश बीपीएल में नाम जोडे, स्पोन्सरशिप योजना में लाभ दें कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित     |     दिव्यांगजनो के प्रति संवेदनशीलता रखें और उनके हुनर को प्रोत्साहित करें- विधायक श्री भीमावद     |     समिति प्रबंधक की सेवा समाप्ति के शाजापुर कलेक्टर ने दिए निर्देश     |     ASI ने पत्नी और साली के साथ किया ऐसा काम, घर के बाहर तक आ रही थी चीखने की आवाज, 6 मिनट में ही कर दिया पूरा खेल खत्म     |     चलती एम्बुलेंस में नाबालिग लड़की को बनाया हवस का शिकार.. बहन और बहनोई ने दिया पूरा साथ, खुलासा होते ही परिजनों के उड़े होश     |     जनपद अध्यक्ष ने घर में घुसकर विधायक की बेटी को बेरहमी से पीटा, पीड़िता बोली- गला दबाकर की जान से मारने की कोशिश     |     2 हजार का फरार इनामी आरोपी पकड़ाया, शाजापुर जिले के सुनेरा का मामला     |     इंदौर से बैंकॉक के लिए इस दिन से शुरू होने जा रही सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट, यूएस और कनाडा जाना भी होगा आसान     |