लालू यादव से मुलाकात के वायरल वीडियो के बीच नीतीश कुमार ने नड्डा के सामने किया बड़ा ऐलान

इस समय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो दोनों की एक मुलाकात का है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार राजद प्रमुख लालू यादव से मुस्कुराते हुए मिल रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के सामने एक बड़ा ऐलान कर दिया है.

दरअसल, इस समय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बिहार के दौरे पर हैं, जहां वो पटना के इंदिरा गांधी मेडिकल साइंस संस्थान का उद्घाटन कर रहे हैं. इसी दौरान जब नीतीश कुमार और लालू यादव का वीडियो सामने आया तो लोग कयास लगाने लगे कि क्या एक बार फिर बिहार की राजनीति में बदलाव आएगा.

हालांकि, यह वीडियो दो साल पुराना है, यह उस समय का वीडियो है जब नीतीश कुमार लालू यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे. तब नीतीश कुमार राजद के साथ मिलकर सरकार चला रहे थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के सामने बड़ा ऐलान कर दिया है.

नीतीश कुमार ने क्या ऐलान किया?

इस समय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बिहार के दौरे पर हैं और इसी समय वायरल वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद नीतीश कुमार ने लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा, पहले वाले क्या करते थे, कुछ करते थे जी, मीडिया वाले उसको खूब छापते हैं, पटना के अखबारों में, दिल्ली के अखबारों में उसको खूब छापते हैं. नीतीश कुमार ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने कहा कि अब कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे. गलती से बीच में दो दफे उसे साथ ले लिए थे. अब नहीं जाएंगे. दो बार राजद के साथ जाकर गलती किए.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक बार फिर यह बात दोहराई की वो अब कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे. इसके पहले वो यह बात चुनाव के दौरान पीएम मोदी के सामने भी कई बार कह चुके हैं.

जेपी नड्डा बिहार के दौरे पर

स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आज पटना के इंदिरा गांधी मेडिकल साइंस संस्थान में 188 करोड़ की लागत से तैयार किए गए आई इंस्टीट्यूट का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का अभिनंदन किया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |