सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मृत खाताधारकों के खातों से रूपये निकालकर गबन करने के मामले में सहआरोपी का भी जमानत आवेदन निरस्त

न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर श्री मनोज कुमार शर्मा द्वारा आरोपी हेमनाथ पिता भगीरथ उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम निपानिया धाकड़ थाना सुन्दरसी जिला शाजापुर का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया।

जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, प्रवर अधीक्षक डाकघर मालवा संभाग उज्जैन द्वारा थाना प्रभारी सुंदरसी को एक आवेदन पत्र आरोपी मुन्ना लाल सुनहरे के विरुद्ध प्रस्तुत किया गया था। थाना सुंदरसी पर आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख की गई थी। आरोपी द्वारा दिनांक 7 सितंबर 2016 से दिनांक 17 मार्च 2019 तक उप डाकपाल सुंदरसी लेखा कार्यालय शाजापुर प्रधान डाकघर के पद पर कार्य करते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के खाताधारक मृतक जमना बाई, रतन सिंह, शंकर लाल , देव बाई व रत्ती बाई के खातों से उनकी मृत्यु के उपरांत पासबुक के रुपए निकाले। आरोपी ने बगैर पास बुक के फर्जी निकासी फार्म तैयार कर लोकसेवक होते हुए कूट रचना कर खाता धारकों के रुपए निकालकर निजी रूप से उपयोग कर गबन किया गया है।
प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी मुन्नालाल के साथ उक्त अपराध में आरोपी हेमनाथ की संलिप्तता प्रकट होने पर उक्त अपराध में आरोपी हेमनाथ को भी गिरफ्तार किया गया था। आरोपी हेमनाथ डाक वाहक सुन्दरसी की तत्कालीन उप डाक पाल सुन्दरसी आरोपी मुन्ना लाल सुनहरे के साथ अपराध में संलिप्तता होने से उनके विरुद्ध दर्शाया गया अपराध गंभीर है।
प्रकरण की सम्पूर्ण परिस्थितियों व अपराध की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए सहआरोपी का भी जमानत आवेदन पत्र आज न्यायालय द्वारा निरस्त किया गया।
राज्य की ओर से लोक अभियोजक शाजापुर एम एल शर्मा द्वारा वी सी के माध्यम से उपस्थित होकर जमानत आवेदन पर आपत्ति की गई।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले नहीं रुके तो लागू होगा न्यूटन का थर्ड लॉ… बीजेपी नेता की दो टूक     |     झांसी से दिल्ली जा रही ट्रेन में अचानक मच गई भगदड़, बोगी में यहां वहां भागने लगे यात्री, ये थी वजह     |     रात को शादीशुदा गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा बॉयफ्रेंड, हुई ऐसी गलती कि जल गई बत्ती… फिर हो गई धुनाई     |     घर के बाहर खेल रही बच्ची को उठा ले गईं महिलाएं, पुलिस ने ऐसे किया तलाश     |     दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, कोहरे की चादर से ढका शहर… जानें IMD के मुताबिक कैसा रहेगा आज अपने राज्य का मौसम     |     मेरठ के स्पा सेंटर पहुंचा बैंककर्मी, मालिश कराते हो गया ऐसा कांड… अब मांग रहा पुलिस से मदद     |     प्रयागराज में छात्रों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी, 20000 छात्र बोले- हक मिलने तक नहीं हटेंगे, क्या सरकार मानेगी मांग?     |     बुलडोजर के एक्शन पर जारी रहेगी रोक या फिर शुरू होगी कार्रवाई? SC आज सुनाएगा फैसला     |     शाहजहांपुर: खाटू श्याम मंदिर में उमड़ी थी खचाखच भीड़, अचानक टूट गई रेलिंग, 6 श्रद्धालु गिरकर घायल     |     10 बच्चों के अब्बा ने 20 साल की लड़की से किया निकाह, जज साहब ने लगाया एक लाख रुपये का जुर्माना, जानें वजह     |