हरदोई: भेड़िया के बाद अब सियार का आतंक! गांव वालों पर बोला हमला, दो जख्मी

उत्तर प्रदेश के कई जिलों से जंगली जानवर के हमले की सूचनाएंआ रही हैं. इन हमलों के बाद में हरदोई में भी दो लोगों पर जंगली जानवर ने जानलेवा हमला किया है. जंगली जानवरों के हमलों के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है शाम होते ही हमले वाले क्षेत्र के घरों के दरवाजे बंद हो जाते हैं. ग्रामीण भेड़िया के द्वारा हमले किए जाने की बात कह रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ वन विभाग की टीमों ने सियार के द्वारा हमला किया जाना बताया है.

हरदोई जनपद के वन क्षेत्र कछौना के अंतर्गत निर्मलपुर गांव के रहने वालों में डर और दहशत का माहौल है. इस गांव में शाम होते ही वन्य जीव की आहट से ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं. कोई हमला करने वाले जीव को भेड़िया बता रहा है तो कोई सियार बता रहा है. वहीं दूसरी तरफ दो लोगों के घायल होने की भी सूचना सामने आई है. वन विभाग की टीम घटना की सूचना मिलने के बाद में पैरों के निशान खोजने का प्रयास कर रही है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कुत्ते जैसा दिखने वाला जीव दबे पांव आकर रात के अंधेरे में हमला कर रहा है. जिससे गांव के रहने वाले कई लोगों को खरोचे आई है. इस दहशत का पर्याय बने जीव के कारण ग्रामीण रात को घर से बाहर भी नहीं निकल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ घटना सामने आने के बाद वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है।.

जंगली जानवर के हमले के बाद दहशत में लोग

वन विभाग कछौना क्षेत्र के इंचार्ज सुशील कुमार ने बताया कि गौसगंज बीट के निर्मलपुर गांव से कुत्ते जैसे दिखने वाले भेड़िया या शिकार के द्वारा हमला करने की बात सामने आई है. इस हमले में कुछ लोगों को खरोचे भी आई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर टीम ने स्थानीय लोगों से बातचीत की है और झाड़ियों वाले क्षेत्र में पैर के निशान तलाशने की कोशिश की गई है. प्रथम दृष्टया यह जैकाल सियार के द्वारा हमले करने की घटना दिखाई पड़ रही है. लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है. रात में खेतों की तरफ ना जाने की बात कही गई है. वन विभाग टीम के साथ अलर्ट मोड पर जानवर की तलाश की जा रही है.

कुत्ते जैसे दिखते हैं लोमड़ी और सियार

हरदोई वन विभाग के प्रभागीय निदेशक शशिकांत अमरीश ने बताया कि कुत्ते की प्रजाति के सियार और लोमड़ी जंगली जीव है. आमतौर पर लोमड़ी चालाक होती है, वहीं सियार डरपोक होता है इसे ग्रामीण भाषा में गीदड़ भी कहा जाता है. लोमड़ी और सियार स्तनधारी मांसाहारी जीव हैं. यह अक्सर छुपकर शिकार करते हैं. ये जीव अक्सर आसान शिकार की तलाश में रहता है. अक्सर यह जंगल के किनारे बसे ग्रामीण पर भी बचाव में हमला करता हुआ दिखाई पड़ता है. हरदोई में भी इसकी आहट पाई गई है क्षेत्रीय ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं वन विभाग की टीम हमला करने वाले जंगली जानवर की तलाश कर रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी में राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में मॉक ड्रिल संपन्न     |     पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों को फिर बनाया निशाना, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब     |     सागर में बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल, मची चीख पुकार     |     मकान की खुदाई में खुफिया सुरंग मिलने से मचा हड़कंप     |     आगर मालवा में घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     MP में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत..     |     डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 30 फीट गहरी खाई में गिर गई बस, तीन की मौत     |     लिव इन में रखकर 3 साल तक युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान     |     गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, हवा में उड़ाकर दुल्हन को ले गया दूल्हा, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़     |     अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : CM मोहन यादव     |