मक्सी पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध बडी कार्यवाही आरोपी के कब्जे से 70 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब किमती 7000 रुपये की जप्त
मक्सी।। भीम सिंह पटेल ने जानकारी देते हो बताया कि अवैध शराब और मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत सफलता प्राप्त हुई है उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, शाजापुर श्री यशपाल सिंह राजपूत साहब के मार्गदर्शन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री टी. एस. बघेल साहब तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री गोपालसिंह चौहान साहब के निर्देशन में थाना क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन करने वाले के अपराधियों पर अंकुश लगाते हुये थाना प्रभारी निरीक्षक श्री भीमसिंह पटेल द्वारा एक टीम गठित की गई थी, जिनके द्वारा दिनांक 31/08/2024 को प्राप्त मुखबीर सुचना पर आरोपी के घर के पास गली में ग्राम झौंकर से हाथ भट्टी की कच्ची शराब 70 लीटर किमती 7000 /- रुपये की आरोपी लखन पिता गब्बर सिंह मालवीय उम्र 24 साल निवासी ग्राम झौंकर के कब्जे से जप्त किया जाकर आरोपी के विरुद्ध थाना मक्सी पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से अवैध शराब कहाँ से लेकर आया एवं कहाँ लेकर जा रहा था, इस संबंध में पूछताछ जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. भीमसिंह पटेल, उनि सुरजभान सिंह ढिल्लन, सउनि प्रदीपसिंह तोमर सउनि अभिषेक दीक्षित, सउनि संतोष रघुवंशी, प्र.आर.94 विरेन्द्र शर्मा, प्र आर.656 राहुल पटेल, प्र. आर. 167 निलेश जामलिया, आर. 62 अरुण सितपरा, आर. 154 दीपक यादव, आर.220 कुमेरसिंह यादव, आर. 570 राहुल जाट व महिला आर. 430 रितुबाला पाटीदार की सराहनीय भुमिका रही।