फीस न देने पर प्रिंसिपल ने छात्र को पीटा, छात्र ने भी जड़ दिया थप्पड़, वीडियो वायरल

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्कूल फीस को लेकर छात्र और प्रिंसिपल का विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है। छात्र अपना मार्कशीट लेने गया था। लेकिन प्रिंसिपल मैडम ने फीस को लेकर छात्र से मारपीट कर दी। भड़के छात्र ने मैडम को थप्पड़ जड़ दिया। सारी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। प्रिंसिपल ने छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं छात्र पर भी एफआईआर दर्ज की गई है।

मामला शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के कांच मिल स्थित एक निजी स्कूल सीबीएस का है। जहां एक दलित छात्र ध्रुव आर्य को प्रिंसिपल सहित तीन शिक्षकों ने जमकर पीटा। नाबालिग छात्र अपनी टीसी लेने स्कूल गया था। जहां फीस को लेकर उसका प्रिंसिपल निशा सेंगर से विवाद हो गया। बहस के बीच प्रिंसिपल निशा सेंगर ने छात्र को पीट दिया इतने में वहां उपप्राचार्य राकेश सिंह और रजनी नामक शिक्षिका भी आ गए। उन्होंने भी इस छात्र को जमकर पीटा। छात्र ने अपने बचाव में प्रिंसिपल को झटक दिया।

प्रिंसिपल का कहना है कि छात्र ने फीस नहीं भरी है इसलिए उसे टीसी नहीं दी जा सकती है। जबकि छात्र का कहना है कि वह पूरी फीस जमा कर चुका है। स्कूल के शिक्षक उसे दलित जाति का होने का कारण समय समय पर बेइज्जत करते रहते हैं। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। मामले की गंभीरता देखते हुए हजीरा पुलिस ने जहां छात्र की शिकायत पर प्रिंसिपल निशा सेंगर रजनी और राकेश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं निशा सेंगर की शिकायत पर छात्र को भी मारपीट और धमकाने का आरोपी बनाया गया है। प्रकरण में क्रॉस मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ध्रुव आर्य ने बताया कि 11वीं कक्षा में फेल होने के बाद उसने अपनी टीसी लेने की कोशिश की थी। लेकिन प्रिंसिपल उसे फीस को लेकर दबाव बना रही थी। छात्र का दावा है कि उसने फीस जमा करवा दी थी। फिलहाल यह पता नहीं चला है कि वास्तव में छात्र की फीस जमा है अथवा नहीं।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस पर की मुलाकात     |     ओवैसी को BJP की B-टीम बताने में जुटी RJD, बिहार में मुस्लिमों को साधने में जुटे लालू-तेजस्वी?     |     PM मोदी के खिलाफ लिखी आपत्तिजनक पोस्ट… उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी सुलेमान को किया गिरफ्तार     |     लड़की के पेट में अचानक उठा दर्द, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देख परिजनों के पैरों तले खिसक गई जमीन… दादा की शर्मनाक करतूत का हुआ भंडाफोड़     |     ईसाई पति की मुस्लिम पत्नी को 27 साल पुराने सपने ने इतना सताया… लंदन से बांग्लादेश, फिर पहुंची काशी, बन गई हिंदू     |     जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, 1 को किया ढेर     |     2 वाक्य बोलकर ही पीएम मोदी ने भारत से लेकर दुनिया के कोने-कोने में बैठे विरोधियों के एजेंडे कर दिए फेल     |     पंजाब में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 15 की हालत नाजुक, बोल भी नहीं पा रहे     |     हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित, इन स्टेप्स में करें चेक     |     पहलगाम में गोली चलाने वाले आतंकियों की तलाश जारी, चप्पे-चप्पे पर लगाए जा रहे पोस्टर     |