घर में कर रहे थे आराम, कुछ लोग आए और पीट-पीटकर ले ली जान; सुल्तानपुर में जल निगम के इंजीनियर की हत्या

यूपी के सुल्तानपुर में जल निगम के इंजीनियर संतोष कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब वो अपने किराए के घर में आराम कर रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. पुलिस की मानें तो इस घटना में विभाग का ही एक व्यक्ति शामिल है जिसकी पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है.

दरअसल ये मामला नगर कोतवाली के विनोबपुरी मोहल्ले के है. इसी मोहल्ले में जल निगम के इंजीनियर संतोष कुमार किराए के मकान में रहते थे. सुबह इसी किराए के घर में उनका संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन पुलिस को सूचना दी गई. घटना की जानकारी लगते ही डीएम कृत्तिका ज्योत्सना और पुलिस अधीक्षक विनोबपुरी मोहल्ले स्थित मृतक संतोष कुमार के घर पहुंचे और मौके पर पहुंचे.

हत्या के बाद से विभाग में हड़कंप

वहीं पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. जांच में ये बात सामने आई है कि इंजीनियर की हत्या में विभाग के ही एक व्यक्ति का हाथ है. लिहाजा पहचान होने पर एसपी ने तत्काल उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया है. मृतक संतोष कुमार प्रयागराज के रहने वाले थे, लिहाजा उनके परिवार वालों को भी सूचना दे दी गई है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

विभाग के ही लोगों पर हत्या का शक

वहीं दूसरी तरफ इस तरह से एक इंजीनियर की उसी के घर में हुई निर्मम हत्या के बाद इलाके में भी हड़कंप मचा हुआ है. विभाग भी इस बात से स्तब्ध है साथ ही उनके परिवार में भी कोहराम मचा हुआ है. इसके अलावा विभाग मे से ही किसी की इस मामले में शामिल होने की जानकारी के बाद से पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि क्या विभाग में किसी से इंजीनियर संतोष कुमार की कोई पुरानी रंजिश थी जिसका बदला उनकी हत्या कर लिया गया है?

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी में राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में मॉक ड्रिल संपन्न     |     पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों को फिर बनाया निशाना, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब     |     सागर में बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल, मची चीख पुकार     |     मकान की खुदाई में खुफिया सुरंग मिलने से मचा हड़कंप     |     आगर मालवा में घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     MP में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत..     |     डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 30 फीट गहरी खाई में गिर गई बस, तीन की मौत     |     लिव इन में रखकर 3 साल तक युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान     |     गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, हवा में उड़ाकर दुल्हन को ले गया दूल्हा, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़     |     अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : CM मोहन यादव     |