“तिरंगे का अपमान” शाजापुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत झोंकर में तिरंगे के अपमान का शोषल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल, ग्रामीणों ने की रसूखदार सचिव को हटाने की मांग
शाजापुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत झोकर का स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उल्टा झंडा फहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।
सोशल मीडिया का वीडियो निचे खुलेगा इंतजार करे👇
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों के द्वारा इस कृत्य की काफी निंदा की जा रही है और दोषियों जिम्मेदारों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी की जा रही है इस मामले में ग्राम पंचायत के सचिव जितेंद्र सक्सेना से बात के लिए उन्हें फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया वहीं शाजापुर जनपद पंचायत के प्रभारी सीईओ और डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हलदर ने कहा कि इस मामले में दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
ग्राम पंचायत झोंकर् के सचिव जितेंद्र सक्सेना के पास अन्य पंचायत का दायित्व भी है सूत्रों ने बताया कि एक पंचायत में आर्थिक अनियमित के मामले में भी उस पंचायत के सरपंच ओर सचिव सक्सेना की जांच चल रही है। ऐसे में ग्राम पंचायत झोंकर के भी कई काम समय पर नहीं हो पाते हैं लोग काफी परेशान रहते हैं उन्होंने मांग की है कि ग्राम पंचायत झोंकर के लिए एक बेहतर काम करने वाले सचिव की नियुक्ति की जाए