Dr.Sumit Yadav State Joint Secretary MPMOA, शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ मप्र में बताया कि
पश्चिम बंगाल की महिला चिकित्सक एवं प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों के साथ मारपीट के विरोध में मध्य प्रदेश के सभी वरिष्ठ चिकित्सक दोपहर 12 से 1 बीच में ओपीडी में कार्य नहीं करेंगे* *तथा काली पट्टी बांधकर कर्तव्य पर उपस्थित होंगे*
पूरे मध्य प्रदेश के सभी शासकीय 10,000 से अधिक शासकीय स्वशासी चिकित्सक, जिसमें मेडिकल कॉलेज सीनियर फैकल्टी, स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में कार्य कर रहे सभी वरिष्ठ चिकित्सक, ईएसआई अस्पतालों में कार्य कर रहे हैं सभी वरिष्ठ चिकित्सक,मेडिकल कॉलेज में कार्यरत मेडिकल आफिसर्स , जूनियर डॉक्टर्स,इन सर्विस PG डॉक्टर्स दोपहर 12:00 से लेकर 1:00 बजे के बीच में ओपीडी की सेवाएं नहीं देगें ,
एवम प्रतिदिन काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे ।
इस आशय का निर्णय आज राष्ट्रीय स्तर पर *आल इण्डिया फेडरेशन आफ गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन* तथा राज्य स्तर पर प्रदेश *जूड़ा* के समर्थन में चिकित्सक महासंघ ने लिया ।
विदित होवे की उक्त घटना से चिकित्सकों की कार्य स्थल पर सुरक्षा, खासकर महिला चिकित्सकों की सुरक्षा के मामले को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सक आंदोलन कर रहे हैं।
जिसमें प्रमुख रूप से FORDA, AIFGDA,IMA राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं ,जबकि स्थानीय स्तर पर विभिन्न राज्यों के चिकित्सक संगठन एवं IMA की राज्य इकाइयों द्वारा आंदोलन का नेतृत्व किया जा रहा है .
*आप सभी साथियों से निवेदन है कि हम हमारी सुरक्षा के लिए इस आंदोलन में पूरी ईमानदारी के साथ अपनी एकजुटता* प्रदर्शित करें और सरकार तथा अन्य सभी एजेंसियों का ध्यान अपनी और आकर्षित करें जिनका संबंध हमारी सुरक्षा से है ।
धन्यवाद !!
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :