हिंदुओं को बिना कारण गर्मी झेलनी पड़ी… बांग्लादेश हिंसा पर क्या बोले मोहन भागवत

आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में संघ मुख्यालय पर तिरंगा फहराया. मोहन भागवत ने ध्वजारोहण के बाद संघ के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. आरएसएस प्रमुख ने बांग्लादेश में चल रही हिंसा पर बात की. उन्होंने अपने संबोधन में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि हिंदूओं को अकारण ही उस हिंसा की गर्मी झेलनी पड़ रही है. भारतवर्ष की परंपरा यह भी रही है कि भारत दुनिया के देशों की भलाई के लिए सोचता है. उपकार करता है.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, ‘पड़ोसी देश में बहुत उत्पात हो रहे हैं. वहां रहने वाले हिंदू बंधुओं को बिना कारण ही उसकी गर्मी झेलनी पड़ रही है. भारतवर्ष ऐसा है कि इसका दायित्व स्व की रक्षा और स्वयं की स्वतंत्रता की रक्षा करना तो है ही लेकिन भारतवर्ष की परंपरा ये भी रही है भारत अपने आपको दुनिया के उपकार के लिए बड़ा करता है.’

आगे अपने संबोधन में कहा कि पिछले वर्ष आपने देखा होगा कि हमने किसी देश पर हमला नहीं किया. जब-जब जो सकंट में था हमने उसकी मदद की. बिना ये सोचे कि उस देश ने हमारे साथ कैसा व्यवहार किया है.

स्वतंत्रता को बचाए रखना हमारा दायित्व है- मोहन भागवत

संघ प्रमुख ने कहा कि देश को आजादी, स्वतंत्रता के लिए बलिदान लोगों और उसके पीछे खड़े समाज दोनों के सहयोग से मिली. उन्होंने कहा कि आज जो जवान देश की सीमा पर तैनात हैं, जिनकी वजह से हम सुरक्षित हैं. उनके परिवार वाले सुरक्षित रहें इसकी जिम्मेदारी हमारी है. उन्होंने कहा कि जो हमारी स्वतंत्रता के लिए लड़े उनकी पीढ़ी तो चली गई लेकिन हमारा अब स्वतंत्रता को बचाए रखने का दायित्व है.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, “हम अपना 78वां स्वतंत्रता दिन पूरा कर रहे हैं…देश में इस स्वतंत्रता के लिए बलिदान करने वाला समूह और उनके पीछे खड़े होने वाले समाज ये दोनों बाते जब बनी तब हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई..हमने जो बड़ी मेहनत से स्वतंत्रता पाई वो पीढ़ी तो चली गई लेकिन आने वाले पीढ़ी को स्व के रंग में रंगना और उसकी रक्षा करना हमारा दायित्व है..

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्टरों मे हुई जनसुनवाई में 99 आवेदन प्राप्त     |     शाजापुर जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया,विधायक भिमावद सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए     |     आगर मालवा में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जनसुनवाई की गई, हाथों हाथ मदद आवेदको को मिली     |     कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा संबंधी जारी किये आदेश। अस्पतालों में मरीजों के पास एक ही परिजन के रहने की होगी अनुमति     |     सभी निजी एवं शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य।कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने स्वास्थ्य संस्थाओं की सुरक्षा के संबंध में जारी किए आदेश     |     जनसुनवाई में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर मौके पर किया निराकरण। जरूरतमंदों को मिली हाथों-हाथ मदद।     |     सीएमएचओ डॉ. बेक ने सिविल अस्पताल हाटपीपल्‍या और सीएचसी बागली का किया निरीक्षण     |     महाकाल पुलिस ने रंजित हनुमान मंदिर के पास हुए हत्या के प्रयास करने वाले फरार दोनो मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार।     |     पंवासा पुलिस ने ताजपुर सिंचाई फिडर से विद्युत तार चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार     |     थाना मकड़ोन पुलिस ने किया गया अज्ञात चोरी की घटनाओ का खुलासा     |