मोतिहारी: पिकअप चालक के पैर में ताला लगा बनाया बंधक, 24 घंटे तक कमरे में बंद रखा; किस बात से थे नाराज?

बिहार के मोतिहारी में एक वाहन चालक ने एक युवक को रौंद दिया उसके बाद चालक ने एक भैंस को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना से नाराज लोगों वाहन चालक को पकड़ लिया और उसे खुद सजा देने का फैसला किया. ग्रामीणों ने ना सिर्फ चालक को कमरे में बंद कर दिया बल्कि उसके पैरों को जंजीर से बांधकर ताला लगा दिया. ये पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

मामला पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के बड़कागांव सिसहनी मोड़ का है. ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात पिकअप ड्राइवर ने सीताराम पंडित के बेटे को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वो बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना से चालक डरकर चालक भागने लगा इसी दौरान उसने सड़क पर जा रही भैंस को रौंद दिया जिससे मौके पर ही भैंस ने दम तोड़ दिया.

चालक के पैरों को जंजीर से बांधकर लगाया ताला

घटना के बाद चालक मौके से भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया और 24 घंटे तक उसके पैर में जंजीर बांधकर ताला लगा दिया और उसे एक कमरे में बंद कर दिया. इस बीच मामले की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक के पैरों से ताला खुलवाया. पुलिस की पूछताछ में चालक ने बताया कि उसकी आंख बंद हो जाने की वजह से ऐसी घटना हुई.

पुलिस ने चालक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया

वहीं दूसरी तरफ इस संबंध में मोतिहारी के ए एस पी ने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी मिली, जिसके बाद पकड़ीदयाल थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ड्राइवर को छुड़ाया और उसे अपने साथ थाने ले आई. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं पैरों में जंजीर बांधे युवक की तस्वीर भी सामने आई है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से उसके पैरों को जंजीर से बांधकर ताला लगाया गया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्टरों मे हुई जनसुनवाई में 99 आवेदन प्राप्त     |     शाजापुर जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया,विधायक भिमावद सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए     |     आगर मालवा में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जनसुनवाई की गई, हाथों हाथ मदद आवेदको को मिली     |     कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा संबंधी जारी किये आदेश। अस्पतालों में मरीजों के पास एक ही परिजन के रहने की होगी अनुमति     |     सभी निजी एवं शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य।कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने स्वास्थ्य संस्थाओं की सुरक्षा के संबंध में जारी किए आदेश     |     जनसुनवाई में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर मौके पर किया निराकरण। जरूरतमंदों को मिली हाथों-हाथ मदद।     |     सीएमएचओ डॉ. बेक ने सिविल अस्पताल हाटपीपल्‍या और सीएचसी बागली का किया निरीक्षण     |     महाकाल पुलिस ने रंजित हनुमान मंदिर के पास हुए हत्या के प्रयास करने वाले फरार दोनो मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार।     |     पंवासा पुलिस ने ताजपुर सिंचाई फिडर से विद्युत तार चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार     |     थाना मकड़ोन पुलिस ने किया गया अज्ञात चोरी की घटनाओ का खुलासा     |