फील्ड में उतरी जनता, उपचुनाव में बीजेपी की हार तय…योगी सरकार के अब किस फैसले पर भड़के अखिलेश यादव?

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव होना है. चुनाव के शोर के बीच योगी सरकार का एक फैसला चर्चा का विषय बना है. राज्य सरकार ने उपचुनाव वाले 10 जिलों में पोस्टिंग पर रोक लगा दी है. फैसले में ये भी कहा गया है कि सूबे में मुस्लिम और यादव अफसर फील्ड पोस्टिंग से हटेंगे. योगी सरकार के इस फैसले पर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने बुधवार को कहा कि बीजेपी को हार से कोई नहीं रोक सकता. सभी 10 सीटों पर उसकी पराजय होगी.

अखिलेश ने ‘एक्स’ पर लिखा, जब उपचुनावों में भी बीजेपी को हराने के लिए जनता फील्ड में उतर चुकी है तो बीजेपी कुछ अधिकारियों को हटाने का कितना भी शासकीय-प्रशासकीय नाटक कर ले, कोई उनको पराजय से रोक नहीं सकता. देखना ये भी है कि इनकी जगह जो अफसर आएंगे, उनकी निष्पक्षता पर मोहर कौन लगाएगा.

अखिलेश ने और क्या लिखा?

सपा अध्यक्ष ने आगे लिखा कि बीजेपी उपचुनावों में अपनी 10/10 की हार के अपमान से बचने के बहाने ना ढूंढे. अगर बीजेपी जन-विरोधी नहीं होती तो आज ये दिन नहीं देखने पड़ते. महंगाई, बेरोजगारी, पुलिस भर्ती, नीट परीक्षा, महिला-सुरक्षा, संविधान और आरक्षण की रक्षा, नज़ूल भूमि जैसे मुद्दों से लड़ने के लिए बीजेपी कब और किसे नियुक्त करेगी?

सपा प्रमुख ने कहा, कुछ विशेष अधिकारियों को चुनावी ज़िम्मेदारी से हटाने की बात कहकर, भाजपाइयों ने ये बात स्वीकार कर ली है कि उनकी सरकार में शायद कुछ चुनावी घपले अधिकारियों के स्तर पर होते हैं. ये बीजेपी की अपनी सरकार के साथ-ही-साथ चुनाव आयोग के ऊपर भी चुनाव आयोग स्वत: संज्ञान ले.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी में राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में मॉक ड्रिल संपन्न     |     पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों को फिर बनाया निशाना, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब     |     सागर में बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल, मची चीख पुकार     |     मकान की खुदाई में खुफिया सुरंग मिलने से मचा हड़कंप     |     आगर मालवा में घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     MP में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत..     |     डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 30 फीट गहरी खाई में गिर गई बस, तीन की मौत     |     लिव इन में रखकर 3 साल तक युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान     |     गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, हवा में उड़ाकर दुल्हन को ले गया दूल्हा, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़     |     अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : CM मोहन यादव     |