चले लाठी-डंडे, महिलाओं ने बरसाए पत्थर, आधी बाल्टी मिट्टी के लिए हरदोई में ‘संग्राम’

उत्तर प्रदेश के हरदोई में दो पड़ोसियों के बीच मामूली विवाद में जमकर मारपीट का मामला साने आया है. इसमें एक तरफ के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठियां भांजी, वहीं दूसरे पक्ष की महिलाओं ने ईंट और पत्थर से हमला कर विरोधियों को पश्त कर दिया. इस वारदात में दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामला हरदोई के सांडी कस्बे में भटपुरी मुहल्ले का है.

हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह के मुताबिक भटपुरी मुहल्ले में रहने वाले नौशाद और अब्दुल खालिक आपस में पड़ोसी हैं. इन दोनों के घर में कुछ खाली जमीन है. इनमें से एक पक्ष चबूतरा बनाने के लिए इसी जमीन में से मिट्टी की खुदाई कर रहा था. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और मारपीट शुरू हो गई. इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहे हैं. इसमें दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर ईंट पत्थर और लाठी डंडों से हमला करते हुए साफ नजर आ रहा है.

वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान

पुलिस के मुताबिक इस वारदात में दोनों पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग गंभी रूप से घायल हो गए हैं. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह के मुताबिक फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. घायलों के अलावा अन्य स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. जो भी तथ्य सामने आएंगे, पुलिस उसके मुताबिक मामले में चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में पेश करेगी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी में राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में मॉक ड्रिल संपन्न     |     पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों को फिर बनाया निशाना, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब     |     सागर में बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल, मची चीख पुकार     |     मकान की खुदाई में खुफिया सुरंग मिलने से मचा हड़कंप     |     आगर मालवा में घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     MP में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत..     |     डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 30 फीट गहरी खाई में गिर गई बस, तीन की मौत     |     लिव इन में रखकर 3 साल तक युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान     |     गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, हवा में उड़ाकर दुल्हन को ले गया दूल्हा, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़     |     अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : CM मोहन यादव     |