बिहार: खगड़िया में यात्रियों से भरी नाव डूबी, 24 लोग थे सवार, नदी पार कर जाना था खेत

बिहार के खगड़िया में आज बागमती नदी में बड़ा हादसा हुआ. यहां नदी की तेज धारा में एक नाव बिजली के पोल से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि नाव वहीं नदी में समा गई. नाव पर करीब 24 लोग सवार थे. इस हादसे के बाद लोग नदी में डूबने लगे. इनमें से कुछ तैरकर बाहर आ गए, वहीं कुछ लोगों को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू किया. हालांकि, तीन अब भी लापता हैं. एसडीआरएफ की टीम नदी में लापता लोगों की तलाश कर रही है.

घटना मानसी थाना इलाके के ख़िरनियां घाट की है. एक चश्मदीद ने बताया कि नाव पर सवाल लोग अम्बा के बहियार जा रहे थे. वहां अपने खेत से परवल तोड़ने जा रहे थे. इसी बीच बागमती नदी के तेज धार में नाव अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई. लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला.

बिजली के खंभे से टकराई नाव

जब नाव खंभे से टकराई तो लोग चीखने-चिल्लाने लगे और नाव के एक ओर ज्यादा लोग आ गए. इस वजह से नाव का बैलेंस बिगड़ गया और महज कुछ सेकंड में नाव डूब गई. हालांकि, कुछ लोगों को तैरना आता था. इन्होंने न केवल अपनी जान बचाई, बल्कि डूब रहे कुछ और लोगों को भी पानी से बाहर निकाला.

नदी घाट पर अफरातफरी का माहौल

डूबते लोगों को बचाने के लिए घाट पर खड़े कुछ युवकों ने पानी में छलांग लगा दी. युवकों ने डूब रहे कई लोगों को बाहर निकाला. चश्मदीदों की मानें तो नाव पर सवार तीन लोग अब भी लापता हैं. इनमें से एक महिला भी शामिल है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर SDRF की टीम पहुंची. मानसी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची है. नदी घाट पर अफरातफरी का माहौल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी के उस पार खेत है, जहां पर किसान खेती करते हैं. परवल की खेती ज्यादा मुनाफा देती है, इसलिए किसान नदी के उस पास इसकी खेती करते हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कोहरे में थम गई रफ्तार, नोएडा हाईवे पर टकराईं गाड़ियां, पलट गई कार… महाराष्ट्र में तीन की मौत     |     मरघट की राख नहीं… फिर कैसे तैयार होता है नागा साधुओं के शरीर पर लगने वाला भस्म?     |     PM के दौरे से ट्रैफिक जाम, लोग क्यों परेशान हों…मोदी के मुंबई विजिट की टाइमिंग पर आदित्य ठाकरे ने उठाए सवाल     |     खूबसूरती में हर्षा रिछारिया को टक्कर देती है ये साध्वी, अमेरिका से आकर बसी है भारत में     |     रांची में दिनदहाड़े बीच सड़क गाड़ दी लाश, 50 आदिवासियों ने क्यों किया ऐसा?     |     मेंहदीपुर बालाजी के रामाकृष्ण आश्रम में मिलीं 4 लाशें, सब एक परिवार के… हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस     |     समंदर के नए सिकंदर… PM मोदी ने देश को समर्पित किए तीन ‘महाबली योद्धा’, बढ़ेगी चीन-पाक की टेंशन     |     यूसीसी में लिव-इन रिलेशन में रहने वाले लोगों के लिए क्या होंगे नियम?     |     रांची में दिनदहाड़े बीच सड़क गाड़ दी लाश, 50 आदिवासियों ने क्यों किया ऐसा?     |     इंदिरा गांधी भवन, 9A, कोटला रोड… दिल्ली में कांग्रेस के नए मुख्यालय का हुआ उद्घाटन, सोनिया-खरगे-राहुल रहे मौजूद     |