लड़की का किडनैप किया, मां-बाप को बुलाया, फिर दोनों के सामने बेटी की भर दी मांग

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में एक किशोरी का युवक ने अपहरण कर लिया. फिर आरोपी लड़की के घरवालों को फोन कर मंदिर बुलाया. लड़की के मां-बाप वहां पहुंचे और आरोपी को समझा ही रहे थे, तभी उनकी आंखों के सामने युवक ने लड़की की मांग भर दी. इसके बाद लड़की के घरवाले थाने पहुंचे और लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. लेकिन, घरवालों का कहना है कि उन्हें अब धमकियां मिल रही हैं और केस वापस लेने को कहा जा रहा है. अब परिवार ने एसएसपी से गुहार लगाई है.

पिपराइच थाना क्षेत्र के रहने वाले परिवार ने एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर को बताया कि पड़ोस में रहने वाले अजय निषाद ने मेरी 17 वर्षीय बेटी का 24 जुलाई को अपहरण कर लिया. हम लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे, तब तक पता चला कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने ही अपहरण किया है, तो हम लोग उसके घर गए. वह मेरी बेटी को लेकर कहीं रिश्तेदारी में रह रहा था. जब हम लोगों ने उसके घर के लोगों से कहा कि मेरी बेटी को वापस बुलवा दीजिए तो अजय निषाद ने हमारे मोबाइल पर फोन किया और कहा कि आप लोग मेरे पास आ जाइए, मैं इस मामले में जो भी आप लोगों की इच्छा के हिसाब से समाधान कर दूंगा.

बेटी की मांग में सिंदूर भर दिया

किशोरी की मां ने बताया कि मैं अपने पति के साथ उसके बताए स्थान पर पहुंची तो वहां थाम मंदिर के पास उसके 25 की संख्या में समर्थक थे. उसने हमे देखते ही मेरी बेटी की मांग में सिंदूर भर दिया और कहने लगा कि अब तो हम लोगों की शादी हो गई. अब आप क्या करेंगी. आपने जो अपहरण का केस दर्ज करवाया है उसे वापस ले लीजिए. अब आपकी बेटी मेरे साथ ही रहेगी और कहीं इसकी शादी भी नहीं होगी. यह मेरे साथ एक सप्ताह से अधिक समय से पति-पत्नी की तरह रह रही है. अब आपके सामने कोई रास्ता नहीं है.

किशोरी की मां ने बताया कि इस मामले में हम लोगों ने पिपराइच थाना में शिकायत की थी तो केस तो दर्ज हो गया, लेकिन मेरी बेटी की बरामदगी के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया. युवक मेरी बेटी को अपने साथ रखे हुए है. यही नहीं, मुकदमा वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. ऐसे में हम लोगों का जीवन असुरक्षित है. मेरी बेटी का भी जीवन सुरक्षित नहीं है. वैसे युवक ने उसका जीवन तो बर्बाद ही कर दिया है. हम लोग कहीं के नहीं रहे, अब समझ में नहीं आ रहा कि क्या करें.

एसएसपी ने बताया

इस संबंध में एसएसपी डॉ गौरव ने बताया कि किशोरी की मां की शिकायत पर पिपराइच पुलिस पहले ही केस दर्ज कर चुकी थी. आरोपी की गिरफ्तारी और किशोरी की बरामदगी के लिए पिपराइच थानेदार को जिम्मेदारी सौंपा गया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी में राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में मॉक ड्रिल संपन्न     |     पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों को फिर बनाया निशाना, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब     |     सागर में बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल, मची चीख पुकार     |     मकान की खुदाई में खुफिया सुरंग मिलने से मचा हड़कंप     |     आगर मालवा में घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     MP में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत..     |     डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 30 फीट गहरी खाई में गिर गई बस, तीन की मौत     |     लिव इन में रखकर 3 साल तक युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान     |     गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, हवा में उड़ाकर दुल्हन को ले गया दूल्हा, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़     |     अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : CM मोहन यादव     |