इंदौर में खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियां खुली, अब तक 34 दान पेटी से मिले एक करोड़ 13 लाख रुपए

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मौजूद विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में सालभर भक्तों का ताँता लगा रहता है रोजना यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुँचते है, इन भक्तों में कई विदेशी भी रहते है,जो अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद भगवान गणेश को चढ़ावा चढाते है,मंदिर में कुल 46 दान पेटी लगाईं गई है जो समय-समय पर खोली जाती है, 6 अगस्त को दान पेटी खोलने और इसमें दान किए गए रुपए गिनने का सिलसिला शुरू हुआ, 46 में से अब तक 34 दान पेटी को खोला जा चुका है और इसमें से निकली दान की रुपयों को भी गिन लिया गया है।

 अब तक इसमें से 1 करोड़ 13 लाख रूपए निकले है इसके अलावा सोने,चांदी के आभूषण भी श्रद्धालुओं ने दान किए हैं। दान की राशि में कुछ विदेशी मुद्राएं भी शामिल है, इसके अलावा भक्तों ने अपनी मनोकामना को पूरा करने के लिए भगवान गणेश को लेटर भी लिखे है, मंदिर के पुजारी पंडित अशोक भट्ट की माने तो मंदिर की दानपेटी से निकली राशि को बैंक में जमा करा दिया गया है।

इसके अलावा बाकी की दान पेटी को खोला जा रहा है दो से तीन दिनों के भीतर बाकी की दान के रुपए की भी गिनती कर ली जाएगी। संभावना जताई जा रही है की दान की गई राशि दो करोड़ रूपए तक पहुँच सकती है। दानपेटी से रुपए गिनने के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, बता दें की इस पैसे का उपयोग मंदिर में होने वाले विकासकार्यों के लिए किया जाएगा।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बिजली,गुल होने,बंद होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912, उपाय ऐप, व्हाट्सऐप चेटबोट अथवा वेब साइट पर दर्ज कराएं शिकायतें     |     MP में कैसे होंगे ट्रांसफर? किस ट्रांसफर के लिए कौन अधिकृत? ट्रांसफर कैंसिल कैसे होंगे? जानिये सबकुछ…     |     कोयले से भरे चलते ट्रक में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान     |     डिंडौरी में प्रेमी आसिफ के साथ मिलकर बड़ी बहू ने की चोरी, 17 लाख रुपए के जेवर बरामद     |     महिला सब इंस्पेक्टर भी हुई लव जिहाद की शिकार, अमन नाम बताकर इश्तिहाक ने फंसाया     |     इंदौर में जंजीरवाला से 56 दुकान की ओर जाने वाली सड़क पर गाड़ी खड़ी की, तो देना होगा पार्किंग चार्ज     |     छतरपुर के बड़ामलहरा में दो कारों की टककर में तीन लोगों की मौत, तीन घायल     |     उज्जैन में बड़ी लूट… रेलवे टिकट रूम में घुसा बदमाश, कर्ल्क की आंखों में मिर्ची डालकर लूट लिए 35 हजार रुपये     |     जान बचाने वाली एंबुलेंस ने ही ले ली जान, टक्कर के बाद घायल को रास्ते में फेंक गया ड्राइवर     |     मध्य प्रदेश में लव जिहाद रोकने का कानून तो बनाया पर पुलिसिंग फेल     |