प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने शाजापुर में ली बैठक-देखे एक्सक्लुसिव खबर

शाजापुर, 09 अगस्त 2020/ प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार की उपस्थिति में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, समिति सदस्य श्री अम्बाराम कराड़ा, पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद, श्री नरेन्द्र बैस, श्री मनोहर विश्वकर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मीशा सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस. प्रजापति, सीएमएचओ डॉ. प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रीकर, होमगार्ड कमांडेन्ट श्री विक्रमसिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री परमार ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए सभी लोगों को मास्क लगाने और अन्य सावधानियां बरतने के लिए जागरूक करें। इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाएं और माउथ पब्लिसिटी भी करें। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को जागरूक करें कि वे अनावश्यक बिना काम के बाहर नहीं निकलें। अति आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर जाएं। जितना घर में रहेंगे उतना ही कोरोना से बचे रहेंगे। उन्होंने कहा कि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो कोरोना वायरस की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं और लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे वे स्वयं तो संक्रमित हो रहे हैं वही अपने घर वालो और सहकर्मियों को भी संक्रमण का शिकार बना रहे हैं, इसलिये सभी लोग सावधानी बरते। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों एवं उनके परिवार के सदस्यों से भेदभाव नहीं करें। इसके कारण ही संक्रमित व्यक्ति बीमारी छुपाने का प्रयास करता है और इससे अन्य लोगों के लिए संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। जबकि बीमारी छुपाने की बजाय तत्काल अस्पताल उपचार के लिए आ जाए तो संक्रमण का खतरा कम होगा।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री जैन ने जिले में अब तक मिले पॉजिटिव मरीजों एवं उपचार के बाद ठीक हुए मरीजों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में रिकवरी दर 92.5 के लगभग है। कलेक्टर ने बताया कि राज्य शासन के निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में ध्वज फहराया जायेगा। साथ ही नगरीय एव ग्रामीण क्षेत्रों और शासकीय कार्यालयों में भी निर्देशों के अनुरूप ध्वज फहराए जायेंगे। जन्माष्टमी एवं आने वाले अन्य त्यौहारों के दौरान जुलूस, रैली, जलसे, धार्मिक आयोजनों एवं सार्वजनिक समारोह के आयोजनों पर रोक लगायी गयी है। इस अवसर पर वर्तमान में स्टेडियम में लग रही थोक सब्जी मंडी को हटाकर इसे पुरानी सब्जी मंडी में स्थानांतरित करने पर चर्चा हुई। पुरानी सब्जी मंडी में लगने वाली प्याज, लहसुन, आलू की मंडी को नवीन मंडी में स्थानांतरित करने पर भी विचार किया गया। गौशालाओं के संबंध में भी चर्चा हुई, जिसमें राज्य मंत्री श्री परमार ने कहा कि गौशालाओं के संचालन के लिए ग्रामीणों को भी थोड़ा-थोड़ा सहयोग देने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से संबंधित हितग्राहियों के सत्यापन के संबंध में भी चर्चा हुई।

जिन विद्यालयों में बच्चें नहीं हैं वहां के शिक्षको से अन्य विद्यालयों में अध्यापन करवाएं

बैठक में विद्यालयों एवं विद्यार्थियों की संख्या की समीक्षा करते हुए स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री परमार ने निर्देश दिये कि जिन विद्यालयों में एक भी छात्र नहीं हैं ऐसे विद्यालयों का युक्ति-युक्तकरण करते हुए वहां के शिक्षको से अन्य विद्यालयों मे अध्यापन का कार्य करवाएं। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में बच्चे तो हैं लेकिन वहां शिक्षक नहीं हैं ऐसे विद्यालयों में भी शिक्षकों की व्यवस्था करें। विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए विभाग समुचित प्रयास करें। शाजापुर जिले के हर विकासखण्ड में 10-10 ऐसे विद्यालयों को चिन्हांकित कर उन्हें इस तरह विकसित करें कि उनमें शैक्षणिक स्तर सहित सभी स्थितियां आदर्श हो।

अपना विद्यालय परिकल्पना की शुरूआत शाजापुर से होगी

राज्य मंत्री श्री परमार ने कहा कि ऐसे विद्यालय जो काफी पुराने हैं और उनमें अध्ययन कर जिन लोगों ने अच्छा मुकाम हासिल किया है, ऐसे लोगों का पता लगाकर उनमें अपने विद्यालय के प्रति लगाव पैदा करने के उद्देश्य से उनके विद्यालय के विकास के लिए प्रेरित किया जायेगा। इसकी शुरूआत शाजापुर जिले से की जायेगी। इस तरह की जनभागीदारी से पूर्व विद्यार्थियों में अपने विद्यालय के प्रति अपनत्व का भाव आएगा। साथ ही जहां आज सरकारी विद्यालयों में बच्चों की संख्या घट रही है, उस पर विराम लगेगा और बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। इस मौके पर उनहोंने ऐसे विद्यालय जिनमें छात्र संख्या कम है और शिक्षक ज्यादा है तथा ऐसे विद्यालय जिनमें छात्र संख्या ज्यादा है और शिक्षक कम है कि सूची देने के निर्देश दिये। साथ ही ऐसे विद्यालय भवन जिनका वर्तमान में उपयोग नहीं हो रहा है उनमें रोजगार मूलक गतिविधियां शुरू करने के निर्देश भी दिये।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि जिले के चारो विकासखण्डों में एक-एक विद्यालय को आदर्श बनाने के लिए स्कूलों का चयन कर लिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालयों में स्मार्ट क्लास शुरू करना होगी, इससे जिन विद्यालयों में विषय विशेष के शिक्षक नहीं होने पर भी विद्यार्थियों को अपने विषय की समग्र जानकारी प्राप्त हो सकेगी। इस मौके पर कड़वाला, मितेरा, लाहरखेड़ा, अमलाय, गुलाना, सुन्दरसी, ढाबलाघोसी के विद्यालयों के संबंध में भी चर्चा हुई।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |