7 अगस्त को होंगे बांके बिहारी के खास दर्शन, साल में एक ही बार दिखता है ऐसा रूप, बदल गया मंदिर का टाइम-टेबल

श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में बुधवार को हरियाली तीज के मौके पर जन सैलाब उमड़ेगा. इसके साथ-साथ वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना और नंदगांव में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य की एक झलक पाने के लिए आएंगें. इस पावन अवसर पर वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी स्वर्ण रजत हिंडोले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे. हरियाली तीज को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.

हरियाली तीज के मौके पर विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है. मंदिर को हरियाली सा रूप देने के लिए हरे गुब्बारे और पर्दों से आकर्षक डिजाइन किया जा रहा है. मंदिर के अंदर स्वर्ण रजत से निर्मित हिंडोला लगाया गया है. ठाकुर बांके बिहारी महाराज को उस हिंडोले में विराजमान किया जाएगा. मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि जब ठाकुर महाराज स्वर्ण रजत हिंडोले में विराजमान होते हैं तो उनकी एक छवि देखने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है. उन्होंने बताया कि ठाकुर बांके बिहारी महाराज हरियाली तीज के पावन पर्व पर झूला भी झूलते हैं, जिसे झूलन महोत्सव भी कहते हैं.

ठाकुर बांके बिहारी महाराज करेंगे विशेष रंग की पोशाक धारण

ठाकुर बांके बिहारी महाराज बुधवार को विशेष रंग की पोशाक भी धारण करेंगे. उन्हें हरे रंग की पोशाक धारण कराई जाएगी. इस पोशाक को धारण कर ठाकुर बांके बिहारी अपने भक्तों को दर्शन देंगे और झूला झूलेगे. वर्ष में एक बार ठाकुर बांके बिहारी महाराज झूला झूलते हैं. जिसमें उनकी विशेष तैयारी की जाती है. इस दिन मंदिर के समय में भी परिवर्तन हो जाता है. इसी को देखते हुए ठाकुर बांके बिहारी महाराज के कल होने वाले दर्शन के समय में भी बदलाव किया गया है. मंदिर खुलने से लेकर मंदिर बंद तक की सभी नियमावली में परिवर्तन हो गया है.

ये रहेगा दर्शन का समय

बांके बिहारी मंदिर में सुबह की आरती, राजभोग और सायं आरती में भी बदलाव हुआ है. मंदिर के मुख्य पुजारी के मुताबिक, बुधवार को ठाकुर बांके बिहारी महाराज सुबह 7 से लेकर दोपहर 2 बजे तक और शाम 5 बजे से लेकर रात 11 बजे तक भक्तों को स्वर्ण रजत हिंडोले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे. अपने आराध्य के दर्शन के लिए उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |