इस बिल्डिंग में चल रही थी पुलिस चौकी… अब चलेगा बुलडोजर, क्या है अयोध्या गैंगरेप केस से कनेक्शन?

राम नगरी अयोध्या में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में अयोध्या प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार फुल एक्शन में है. अयोध्या प्रशासन ने तालाब की जमीन कब्जाकर आरोपी सपा नेता मोईद खान द्वारा बनवाई गई इमारत को चिन्हित कर नोटिस थमा दिया है. इसी इमारत में एक पुलिस चौकी और पंजाब नेशनल बैंक की शाखा का संचालन हो रहा था, लेकिन अब इस इमारत पर बुलडोजर चलेगा. प्रशासन के आदेश के बाद एसएसपी अयोध्या राजकरण नैय्यर ने पुलिस चौकी तो खाली करा ली है, लेकिन बैंक को अपनी शाखा कहीं अन्यत्र ले जाने के लिए नोटिस दिया गया है.

उधर, वारदात के बाद जिला महिला अस्पताल में भर्ती गैंगरेप पीड़िता की हालत में सुधार नहीं होने पर केजीएमयू लखनऊ के लिए रैफर किया गया है. सोमवार को पीड़िता को एंबुलेंस से लखनऊ के लिए रवाना किया गया. पीड़िता के साथ सीएमओ डॉ. संजय जैन भी गए हैं. उन्होंने बताया कि जिला महिला अस्पताल में बेहतर सुविधाओं के अभाव में गैंग रेप पीड़िता को केजीएमयू ले जाया जा रहा है. इस मामले में पुलिस आरोपी सपा नेता मोईद खान के खिलाफ कार्रवाई तो कर ही रही है, जिला प्रशासन ने भी आरोपी की संपत्तियों की जांच पूरी कर ली है.

कब्जाई जमीन पर मकान बनाकर वसूल रहा था किराया

इसमें पाया गया है कि मोईद खान ने सार्वजनिक जमीन को घर कर दुकान और मकान बनाए हैं और इसे किराए पर देकर मोटा पैसा कमा रहा है. जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी द्वारा भदरसा में अवैध रूप से निर्मित मकान में ही करीब 10 साल से पुलिस चौकी चल रही थी. करीब इतने ही वर्षों से पंजाब नेशनल बैंक की शाखा का भी संचालन हो रहा था. रिपोर्ट सामने आने के बाद एसएसपी अयोध्या राजकरण नैय्यर ने इस पुलिस चौकी को भरतकुंड में शिफ्ट करा दिया है. इसके बाद एसडीएम ने पीएनबी को नोटिस जारी करते हुए तत्काल बैंक की शाखा को कहीं और ले जाने को कहा है.

आरोपी के आधा दर्जन अन्य ठिकानों की हुई पहचान

इससे पहले रविवार को ही प्रशासन ने तालाब की जमीन पर बनी आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर बुलडोजर चलाया था. इसके बाद रविवार को ही एसडीएम सोहावल अशोक सैनी के नेतृत्व में राजस्व टीम ने आरोपी के मकान और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की पैमाइश की. इसी मकान में पुलिस चौकी और बैंक का संचालन हो रहा था. संभावना है कि प्रशासन मंगलवार को इन दोनों इमारतों पर भी बुलडोजर चलाएगा. इसी क्रम में प्रशासनिक टीम ने आरोपी के करीब आधा दर्जन अन्य ठिकानों की जानकारी निकाली है. फिलहाल इन ठिकानों की मल्कियत की पड़ताल कराई जा रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |