राहुल गांधी के दावे पर मचा बवाल…’ED रेड’ पर सरकार और विपक्ष का वार-पलटवार जारी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने खिलाफ ईडी रेड की आशंका जताई है. उनके इस दावे को लेकर जहां एक ओर विपक्ष केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश में जुटा है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने राहुल गांधी पर ही सवाल उठा दिया है. बीजेपी ने राहुल गांधी पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है.

दरअसल, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनके चक्रव्यूह वाले बयान के चलते उन पर ईडी की रेड हो सकती है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा है कि, “ED के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है. मैं ED का खुली बांहों से इंतजार कर रहा हूं. मैं उन्हें चाय और बिस्कुट खिलाऊंगा.’

संजय राउत ने केंद्र सरकार को घेरा

राहुल गांधी के दावे को संजय राउत ने सही ठहराते हुए कहा है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए सरकार के खिलाफ जो कोई भी आवाज़ उठा रहा है, उसके खिलाफ एक साजिश रची जा रही है. राउत ने कहा कि यह साजिश भारत में नहीं बल्कि विदेशी धरती पर रची जा रही है. संजय राउत ने विपक्षी नेताओं पर हमले की आशंका जताते हुए कहा है कि बीते करीब एक महीने से जिस तरीके से हम लोगों ने राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की धज्जियां उड़ाई हैं उससे मोदी सरकार की नींद उड़ गई है. राउत ने कहा कि ये सरकार एक बार फिर गैर कानूनी तरीके से केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं के खिलाफ कर सकती है.

वहीं कांग्रेस नेता उदित राज ने भी राहुल गांधी के दावे का समर्थन किया है. उदित राज ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों में ईडी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से लंबी पूछताछ की है. राहुल गांधी लगातार जनता के मुद्दों को उठा रहे हैं और ये सरकार असल मुद्दे उठाने वाले को सजा देती है, लिहाजा राहुल गांधी सही कह रहे हैं. उदित राज ने कहा कि ईडी की रडार पर सिर्फ विपक्षी नेता हैं, जबकि 25 में से 23 बीजेपी नेताओं के खिलाफ ईडी ने जांच बंद कर दी है.

विपक्ष के आरोपों पर BJP का पलटवार

ईडी रेड के दावे पर बीजेपी ने विपक्ष पर पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो पहले से ही जमानत पर हैं, अगर जमानत रद्द हो जाती है तो जाहिर है उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. सुकांता ने कहा कि अगर राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार नहीं किया है तो उन्हें कुछ नहीं होगा. वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को बताना चाहिए उन्हें यह बात किसने कही. गिरिराज ने राहुल पर झूठ की खेती करने का आरोप लगाया है.

किस बयान को लेकर राहुल गांधी ने किया दावा?

29 जुलाई को राहुल गांधी ने लोकसभा में बजट पर बोलते हुए बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले किए थे. राहुल गांधी ने कहा था कि हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में 6 लोगों ने अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाया और मार दिया. मैंने रिसर्च की तो मुझे पता चला कि चक्रव्यूह को पद्मव्यूह के रूप में भी जाना जाता है. इसका मतलब होता है कमल का आकार. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का नया चक्रव्यूह एकदम कमल की तरह ही है. उन्होंने आरोप लगाया कि आज भी पीएम मोदी, अमित शाह समेत 6 लोगों ने 21वीं सदी में भी किसान, मजदूर, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक नया ‘चक्रव्यूह’ रचा है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

गेहूं बेचने विदिशा गए किसान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, अशोकनगर में गाड़ी के नीचे दवा मिला शव     |     भूपेश बघेल और विधायक देवेंद्र यादव के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, कांग्रेस ने सरकार को घेरा     |     तुम्हें एक कहां, 4-5 गर्लफ्रेंड चाहिए… whatsapp पर स्टेट्स लगाकर डैम में कूदी नवविवाहिता     |     रीवा में भीषण सड़क हादसा, पुल से टकराकर कार खाई में गिरी, दो लोगों की मौत     |     खंडवा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की लापरवाही, सांप के काटने के बाद युवक को नहीं मिला इलाज, हुई मौत     |     राजा भोज एयरपोर्ट के नाम नया खिताब, PM मोदी को लेकर उड़ने वाले बोइंग 777 की सफल लैंडिंग     |     शावक को दूध पिलाती बाघिन, सामने आया जंगल का खूबसूरत Video     |     रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा: पुल से नीचे गिरी कार, तीन दोस्तों की मौत, दो की हालत गंभीर     |     गजब! पत्नी को पीट रहा था, मदद के लिए पहुंचा व्यक्ति; उल्टा पुलिस ने उसे ही जेल भेजा     |     सगाई के बाद मंगेतर ने दुल्हन को होटल में बुलाया, गुजारी एक रात, फिर अगले दिन कही ये बात… और तोड़ दी शादी     |