‘बाल-बाल बची आपदा’, रेलवे ने वायरल वीडियो की बताई सच्चाई, TMC को घेरा

टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रिजु दत्ता ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर वंदे भारत ट्रेन की एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में एक ही पटरी पर दो ट्रेनें दिखाई दीं. इसको लेकर दत्ता ने ट्वीट किया कि आपदा बाल-बाल बची लेकिन आपदा घटित होने का इंतजार कर रही है. रेलवे ने टीएमसी प्रवक्ता के इस वीडियो की सच्चाई बताते हुए इसे भ्रामक करार दिया है. रेलवे ने कहा है कि यह वीडियो भ्रामक है.

दत्ता ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. दत्ता ने कहा कि एक ही समय में एक ही हावड़ा-बर्धमान कॉर्ड लाइन पर बर्धमान लोकल और वंदे भारत ट्रेन दिखाई दे रही है. विजुअल सिबाईचांडी रेलवे स्टेशन के पास का है. दोनों ट्रेनों में लगभग 800-1200 यात्री मौजूद थे. भारतीय रेलवे के साथ क्या हो रहा है? कोई टिप्पणी रील मंत्री?

दत्ता ने कहा कि इस अक्षम मंत्री को बर्खास्त करने और भारतीय रेलवे में व्यापक सुधार करने से पहले आपको कितनी लाशें चाहिए होंगी या क्या यह भारतीय रेलवे के पूर्ण निजीकरण को उचित ठहराने की एक चाल मात्र है? रिजु दत्ता के इस वीडियो को ईस्टर्न रेलवे ने झूठा बताया है. ईस्टर्न रेलवे ने बताया कि सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया वीडियो भ्रामक है.

 

रेलवे परिचालन पूरी तरह सुरक्षित है- ईस्टर्न रेलवे

36071 हावड़ा-गुराप लोकल लगभग 06:20 बजे चेराग्राम स्टेशन के बाहर रुकी हुई थी और वंदे भारत एक्सप्रेस सिग्नल का ठीक से पालन करते हुए निर्धारित गति से ट्रैक पर चल रही थी. यह अनुभाग स्वचालित सिग्नलिंग द्वारा नियंत्रित होता है. यहां आवाजाही ऑटो सिग्नलिंग क्षेत्र की निर्दिष्ट प्रक्रियाओं का पालन कर रही है. इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है. रेलवे परिचालन पूरी तरह सुरक्षित है. ईस्टर्न रेलवे ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि वीडियो अनावश्यक अशांति पैदा करने और लोगों को गुमराह करने के लिए पोस्ट किया गया है.

रेल की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं- भारतीय रेलवे

वहीं, उत्तर प्रदेश के लालगोपालगंज मामले में भारतीय रेलवे ने कड़ी चेतावनी दी है. रेलवे ने कहा है कि रेल की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं. भारतीय रेलवे ने बयान जारी कर कहा है कि उत्तर प्रदेश के लालगोपालगंज में पटरियों पर सिलेंडर, साइकिल आदि रखकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करने वाले गुलजार नाम के व्यक्ति के खिलाफ RPF द्वारा विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. आप सही से अपील है कि अगर कोई भी ऐसी गतिविधि करता दिखे तो उनको तुरंत रोकें और रेलवे या लोकल पुलिस को सूचित कर देश सेवा का कार्य करें.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जल जीवन मिशन के कार्यो को मार्च तक पूरा करें- मंत्री श्रीमती उइके ने आगर मालवा, राजगढ़ एवं शाजापुर जिले की पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा     |     दांत से काटने पर बुजुर्ग की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या, पांच लोग गिरफ्तार     |     जनपद पंचायत सीईओ का दिन दहाड़े फिल्मी स्टाइल में अपहरण, प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला     |     छतरपुर में तेज रफ्तार बस पेड़ से टकराई, डेढ़ दर्जन यात्री हुए घायल     |     जर्मनी की गोरी को भाया MP का देसी लड़का, ग्वालियर में इंडियन कल्चर में हुई शादी, गोरों ने खूब की मस्ती     |     17 बीघा जमीन, 60 करोड़ कीमत और खून खराबा… यादव परिवार की लड़ाई में एक की मौत     |     27 साल में 38 लाख का वेतन, फिर कैसे बना ली 8.36 करोड़ रुपये की संपत्ति…. प्राइमरी स्कूल टीचर के घर EOW का छापा, हुआ चौंकाने वाला खुलासा     |     शादीशुदा भाभी को भा गया जवान पड़ोसी, लिव-इन रिलेशन में भी रही… फिर मिली ऐसी ‘सजा’, ताउम्र रखेगी याद     |     इंदौर: ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर की पिटाई… गाड़ी में बैठाकर माफी मंगवाई, वीडियो भी बनाया, आखिर क्यों?     |     ‘तेरा बाप हूं मैं, समझा…’, SDM ने होटल के सिक्योरिटी गार्ड से की बदसलूकी, मोबाइल भी तोड़ा, CCTV वीडियो वायरल     |