बिहार के टीचर्स को BPSC की चेतावनी… ऐसा किया तो कटेगी सैलरी

बिहार लोक सेवा आयोग ने ऐसे टीचरों के लिए चेतावनी जारी की है, जो स्कूल में आकर के अपनी अटेंडेंस लगाते हैं और स्कूल में कक्षाओं के संचालन के समय उपस्थित नहीं रहते हैं. टीचरों की तरफ से की गई इस लापरवाही के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से ऐसा करने वाले सभी टीचरों को चेताया गया है.

मंगलवार को एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बिहार लोक सेवा आयोग ने इस बात को स्पष्ट किया है. लोक सेवा आयोग ने नियुक्त किए गए सभी टीचरों, प्रधानाध्यापक तथा नियोजित शिक्षकों को सूचित किया जाता है कि विभाग को इस प्रकार की जानकारी प्राप्त हुयी है कि स्कूल में कुछ ऐसे टीचर हैं, जो सुबह आते हैं और उपस्थिति बनाकर वापस चले जाते हैं. फिर स्कूल से जाने के पहले फिर से स्कूल में आकर आउट होने की अटेंडेंस लगा देते हैं इसकी समस्त जानकारी विभाग को मोबाइल लोकेशन के जरिये मिलती रहती है.

वेतन काट दिए जाएंगे

आयोग ने टीचरों को सूचित किया जाता है कि इस तरह के कार्य न करें अन्यथा प्रधानाध्यापक सहित उस टीचर का एक सप्ताह का वेतन काट दिया जायेगा. वहीं एक और नोटिफिकेशन जारी करते हुए बिहार लोक सेवा आयोग ने फर्जी सूचनाओं को लेकर आगाह किया है.

आयोग के अपर सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने शिक्षा विभाग के एसीएस को सूचित करते हुए जारी किए गए नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया है विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अधोहस्ताक्षरी के नाम और हस्ताक्षर से फर्जी और आवश्यक सूचनाएं फैलाई जा रही हैं.

इस मामले में गलत ढंग से उपस्थिति दर्ज करने और उनके वेतन में कटौती सम्बन्धी सूचना दी जा रही है. अतः इस सम्बन्ध में कहना है कि आयोग द्वारा कोई भी सूचना अपने वेबसाईट के माध्यम से प्रकाशित की जाती है. वर्तमान में जारी की गई सूचना अधोहस्ताक्षरी के स्तर से प्रकाशित नहीं की गयी है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |