देवास दिनांक 28/29.07.2024- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संपत उपाध्याय देवास द्वारा लगातार थाना क्षेत्रान्तर्गत दीगर राज्यो के गंभीर अपराधो मे फरार आरोपीयो की पतारसी करने हेतु लागातार दिशा-निर्देश दिया जा रहे है। दिनांक 28/29.07.2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जयवीर सिंह भदौरिया एंव श्रीमान एसडीओपी सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे के निर्देशन एंव मार्गदर्शन मे लगातार किये जा रहे प्रयासो से दिनांक 28.07.2024 को विश्वनीय मुखबिर की सूचना पर से थाना सदर जिला चितौडगढ (राजस्थान), थाना डूगंरी जिला वलसाड (गुजरात) एंव थाना सुरेन्द्रनगर जिला राजकोट (गुजरात) के डकैती एंव लूट के मामलो मे फरार आरोपी विकास उर्फ भुरिया पिता सुरेश हाडा जाति कंजर उम्र 32 साल नि. ग्राम भैरवाखेडी धतुरिया रोड जिला देवास को टोंककला यात्री प्रतिक्षालय के सामने से आरोपी के कब्जे से चाकु जप्त कर गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी की गिरफ्तारी के संबध मे दीगर राज्यो को सूचना दी गई जिसे कल दिनांक को माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी विकास को जेल मे निरुद्द किया गया है। आरोपी विकास के विरुद्द थाना टोंकखुर्व एंव दीगर जिला/राज्यो मे कुल 06 अपराध पंजीबद्द है। जिस पर आज दिनांक 29.07.2024 को थाना डूगंरी जिला वलसाड (गुजरात) द्वारा माननीय न्यायालय टोंकखुर्द में उपस्थित आकर वैधानिक कार्यावाही की गई।
आज दिनांक 29.07.2024 को विश्वनीय मुखबिर की सूचना पर से थाना परसोली जिला चितौडगढ (राजस्थान), थाना दगाधारथी जिला नेल्लौर (आन्ध्रप्रदेश), थाना धामानगर जिला भद्रक (उडीसा), थाना इटौजा जिला लखनऊ (उत्तर प्रदेश), थाना सायला जिला सुरेन्द्र नगर (गुजरात) एंव थाना कसौला जिला रैवारी (हरियाणा) के डैकती के अपराधो मे एंव थाना टोंकखुर्द के अप क्र.261/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट एंव अप क्र.262/2024 धारा 353,186,332,34 भादवि के अपराध मे फरार आरोपी सुकेश पिता श्याम हाडा उम्र 30 साल निवासी धतुरिया रोड चिडावद थाना टोंकखुर्द जिला देवास को मुखविर सूचना पर गिरलाखेडी फाटे के सामने से थाना टोंकखुर्द पुलिस द्वारा आरोपी सुकेश हाडा को पकडा जिसकी तलाशी पर एक लोहे का छुरा बरामद हुआ जिसे मौके पर गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी की गिरफ्तारी के संबध मे दीगर राज्यो को सूचना दी गई। आरोपी सुकेश को आज दिनांक को माननीय न्यायालय मे पेश किया जिसे माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी सुकेस को जेल मे निरुद्द किया
गया है। आरोपी सुकेश के विरुद्द थाना टोंकखुर्द एंव दीगर जिला/राज्यो मे कुल 10 अपराध पंजीबद्द है।
विशेष भूमिका- थाना प्रभारी टोंकखुर्द निरी. आलोक सोनी, उनि राधेश्याम वर्मा, उनि चेतन यादव, सउनि चन्दरसिंह चौहान, सउनि कमलपुरी गोस्वामी, प्र. आर 705 वीरेन्द्र खराडी, प्र.आर 177 राजेश लुवानिया, प्र.आर 630 कमल कुशवाह, प्र. आर 773 अनिल मकवाना, प्र.आर 1021 सत्यप्रकाश मिश्रा, प्र.आर 709 मनोज शर्मा, आर. 35 सुरेश शर्मा, आर. 8710 धमेन्द्र चावडा, आर. शंकर पटेल, आर.309 जितेन्द्र भिलाला, आर. वीरेन्द्र चौहान, म. आर अंजली, म.आर राधा, सै. रोहित की अहम भूमिका रही है।