गजब! चहारदीवारी, CCTV और बिहार पुलिस की तैनाती… फिर भी थाने के अंदर हो गई चोरी

बिहार के पूर्णिया में लगातार हो रही चोरियों का सिलसिला रोकने में पुलिस पहले ही नाकाम साबित हो रही थी कि इसी बीच एक और बड़ा कांड सामने आया है. चोरों ने इस बार पुलिस को ही अपना शिकार बना लिया है. थाने के अंदर बने मंदिर को ही चोरों ने निशाना बना लिया और शिवलिंग पर विराजित नाग और कलश को लेकर चले गए. आश्चर्य कर देने वाली बात तो ये है कि चोरी एक साथ नहीं की गई है. चोरी तीन दिन के अंदर से दो बार में की गई है. इसके बाद भी पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई.

जानकारी के मुताबिक पूर्णिया शहर के बीचों-बीच बने खजांची थाना परिसर में भगवान भोलेनाथ का एक मंदिर बना है. इस मंदिर में स्थानीय लोग और पुलिस थाने के सभी कर्मी पूजा करते हैं. थाने की सुरक्षा के लिए थाने के चारों तरफ चार दीवारी भी बनी हुई है. इसके बावजूद थाने के अंदर घुसकर इस मंदिर में चोरी की गई है. पहले चोर भोलेनाथ के ऊपर लगे नाग देवता को ले गए. इसके तीन दिन बाद चोर भगवान भोलेनाथ के ऊपर लगा कलश उठाकर ले गए. दोनों ही अष्टधातु के बने हुए हैं.

सख्त कार्रवाई की मांग

बता दें कि यह वहीं खजांची थाना है जिसमें तनिष्क शोरूम में हुई चोरी की वारदात की शिकायत दर्ज की गई है. तनिष्क शोरूम में हुई चोरी की जांच इसी थाने में तैनात पुलिसकर्मी कर रहे हैं. थाने के अंदर बने मंदिर की चोरी की घटना शायद बाहर आती भी नहीं लेकिन जब सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे तो वह कलश और नाग देवता को गायब देखकर नाराज हो गए. आक्रोशित लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है.

2 दिन पहले हुई चोरी

शनिवार को इसी थाने के लाइन बाजार में दिन दहाड़े तनिष्क के शोरूम में हथियारबंद हमलावर घुसे और 2 करोड़ रुपये के हीरे और गोल्ड की चोरी कर ले गए. शोरूम के अंदर करीब 7 चोर घुसे थे. पुलिस ने इस चोरी की घटना में शामिल चोरों पर लाखों रुपये का इनाम रखा है. इसके बावजूद अभी तक चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इस घटना का वीडियो भी सामने आया था. वहीं अब मंदिर में चोरी के मामले में जब पुलिस से बात करने की कोशिश की गई तो किसी ने भी जवाब नहीं दिया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |