तेज रफ्तार में थी बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, अचानक दो हिस्से में बंटी, ऐसे बचे ट्रेन में बैठे यात्री

बिहार के समस्तीपुर में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते रह गया. बिहार से दिल्ली, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन जा रही थी, उसी समय उसका कपलिंक टूट गया, और देखते ही देखते ट्रेन के दो डिब्बे अलग हो गए. ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, ट्रेन के डिब्बों के अलग होने के बाद भी किसी तरह के कोई हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.

सोमवार को दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर रेल खंड के खुदीराम बोस, पूसा और कर्पूरी ग्राम रेलवे स्टेशन के बीच दो हिस्सों में अलग-अलग हो गयी. घटना घटते ही यात्रियों में हडकंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई.

जांच में क्या आया सामने ?

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि इंजन से डिब्बे को जोड़ने वाला कपलिंक टूट गया था, जिसके कारण ट्रेन दो हिस्सों में बंट गयी थी. हालांकि इस दौरान मौके पर यात्रियों में डर का माहौल बना रहा. यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए तत्काल रेलवे अधिकारी आनन-फानन में डिब्बों को जोड़ने पहुंच गए. आधे घंटे में ही ट्रेन को जोड़ने का काम पूरा कर लिया गया. आधे घंटे के बाद कपलिंक को जोड़ कर बिहार संपर्क क्रांति को नयी दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया.

कुछ समय पहले ही राजधानी पटना के आउटर पर पूर्णिया हटिया एक्सप्रेस का भी कपलिंक टूट गया था, जिसमें ट्रेन के दो डिब्बे इंजन से अलग हो गये थे. हालांकि, इस घटना के बाद भी सूचना मिलने के साथ ही रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और गवर्मेंट रेलवे पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी और दिक्कत को तुरंत ठीक कर लिया गया था. इस हादसे में भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |