कानपुर की सड़क पर अय्याशी! कार में चल रहा था गंदा खेल, तभी हो गया हादसा और पहुंच गई पुलिस…

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवती चलती गाड़ी में दो युवकों के साथ अश्लील हरकत कर रही थी. इतने में गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. बीच बचाव के लिए आसपास के लोग पहुंचे और गाड़ी के अंदर का नाजारा देखकर बीच बचाव करना छोड़ पुलिस को सूचना दी. दरअसल गाड़ी के अंदर दोनों युवक और युवती अर्द्धनग्न अवस्था में थे. वहीं युवती के चार बच्चे भी इसी गाड़ी में बैठे हुए मिले.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात की है. पुलिस ने बताया कि रात के समय सड़कों पर सन्नाटा होने गा था. इसी दौरान जाजमऊ से रामादेवी की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई. यह टक्कर इतना तेज था कि आधा किमी दूर तक लोगों इसकी आवाज सुनी. आसपास से गुजर रहे लोग और स्थानीय लोग भाग कर बीच बचाव के लिए पहुंचे.

गाड़ी में अर्द्धनग्न अवस्था थे महिला और युवक

अंदर नजारा देखकर बचाव करने आए लोग दंग रह गए. उस समय गाड़ी के अंदर दो युवक और एक युवती के साथ चार बच्चे बैठे हुए थे. इनमें बच्चे तो पूरे कपड़े पहने हुए थे, लेकिन युवती और दोनों युवक अर्द्धनग्न अवस्था में थे. यह तीनों शराब के नशे में धुत थे और इस एक्सिडेंट में चोट लगने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि मौके की स्थिति को देखते हुए तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पहले चारो बच्चों को गाड़ी में से निकालकर अस्पताल भेजा गया.

पहले पहनाए कपड़े, फिर पहुंचाया अस्पताल

इतने में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवती के साथ ही दोनों युवकों को गाड़ी में से निकाल कर पहले कपड़े पहनाए. इसके बाद पुलिस ने ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के मुताबिक दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई है. पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं काफी प्रयास के बावजूद महिला ठीक से बात नहीं कर पा रही थी. इसलिए पुलिस ने कड़ी निगरानी में उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |