आगर मालवा
मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान ’’एक पौधा मॉं के नाम’’ एवं डायरेक्टर जनरल होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय म.प्र. जबलपुर के आदेशानुसार आज होमगार्ड लाईन उज्जैन रोड आगर में वृहद् रूप से पौधारोपण अभियान आयोजित किया गया। जिसमें होमगार्ड आधिकारी-कर्मचारी एवं जवान उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट श्री विक्रम सिंह के आदेशानुसार नवनिर्मित होमगार्ड लाईन उज्जैन रोड़ पर जवानों द्वारा नीम, गुलमोहर, पीपल, अशोक, आम, बरगद, सागौन इत्यादि प्रकार के 100 पौधे जवानों द्वारा लगाये गये। डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट द्वारा प्रत्येक जवान के साथ पौधा रोपण करवाया। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट द्वारा भारत सरकार द्वारा पर्यावरण सुरक्षा के लिए चलाई जा रही मुहिम ’’एक पौधा माँ के नाम’’ मुहिम की जवानों को जानकारी दी गई एवं जीवन में पर्यावरण सुरक्षा के लिए वृक्षों का महत्व के बारे में बताया गया, जवानों द्वारा लगाये गये पौधों की सुरक्षा संबंधी जानकारी जैसे- नियमित रूप से देख रेख करने की सलाह दी गई। इसके अलावा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम को निरन्तर जारी रखकर प्रतिवर्ष पौधारोपण हेतु सभी जवानों को सलाह दी गई। इस अवसर पर जिला सैनानी श्री विक्रम सिंह, प्लाटून कमाण्डर कमलेश सिंह हाडा, प्लाटून कमाण्डर कविता सोलंकी एवं 75 होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ जवान उपस्थित रहें।
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :