कोर्ट में पेशी से लौट रहे कैदी को पिलाई कोल्ड ड्रिंक, थोड़ी देर बाद हो गई मौत, परिजन बोले- हत्या है ये

बिहार के पूर्णिया में एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मृतक कैदी, हत्या के मामले में पिछले 5 साल से अररिया जेल में बंद था. मृतक की पहचान विवेक कुमार उर्फ लाल यादव उम्र 23 के रूप में हुई है. कैदी को सुपौल सिविल कोर्ट में पेशी के बाद पुनः वापस मंडल कारा ले जाया जा रहा था. परिजनों ने दोस्तों पर कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर विवेक की हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, इस मामले के बाद से अररिया जेल पुलिस की कस्टडी पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं.

घटना को लेकर मृतक के जीजा डॉ. विनोद कुमार ने बताया- हत्या के एक मामले में पिछले 5 साल से अररिया मंडल कारा में विवेक जेल की सजा काट रहा था. जल्द ही उसकी रिहाई होनी थी. विवेक को बुधवार के दिन मंडल कारा से उसे सुपौल सिविल कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया था. पेशी के बाद कुछ दोस्त उससे मिलने आए थे और उन्होंने ही उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई थी.

उन्होंने आरोप लगाया कि इसी कोल्ड ड्रिंक में दोस्तों ने जहर मिलाकर दिया. जिसे पीने के बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी. ये देख जेल पुलिस मंडल कारा लाने के बजाए इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जेल पुलिस ने फिर उन लोगों को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर परिजन जब तक पहुंचे, विवेक की मौत हो चुकी थी. मृतक के जीजा ने बताया कि पिछले सितंबर माह में ही विवेक के पिता शिव कुमार यादव की बीमारी से मौत हो गई थी. पिता सुपौल के सरायगढ़ भक्तियाही प्रखंड के पूर्व प्रमुख थे.

मरने से पहले का वीडियो

परिजनों ने बताया कि कोर्ट में पेशी के वक्त जाते समय वो लो भी विवेक के साथ मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने विवेक के फोटो और वीडियो भी लिए गए. विवेक पूरी तरह स्वस्थ्य था. कैदी की मौत के बाद उसका 4 सेकंड का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह पुलिस वैन में बैठकर कोल्ड ड्रिंक पी रहा है. परिजनों ने बताया- जब विवेक को पुलिस कस्टडी में सुपौल ले जाया जा रहा था, तभी उसके कुछ दोस्तों ने उसे कोल्डड्रिंक पीने के लिए दी थी. आरोप है कि कोल्डड्रिंक में ही जहर मिलाकर उसकी हत्या की गई है.

फिलहाल मृतक के शव का मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने इस मामले पर कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्टर की अध्यक्षता में एनएएस की समीक्षा बैठक संपन्न     |     राजस्व महाअभियान 3.0 अंतर्गत राजस्व कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करें – कलेक्टर सुश्री बाफना —– राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न     |     स्कूटर से तस्करी कर रहा था शातिर बदमाश, पुलिस ने 1.5 किलो गांजे के साथ पकड़ा     |     इंदौर में हट रही है मेघदूत चौपाटी, दोबारा फिर लगेगी या नहीं इस पर बना है संशय     |     पराली जलाने के आरोपित किसानों की नहीं करेंगे पैरवी … हाई कोर्ट बार ने पर्यावरण हित में लिया फैसला     |     बाथरूम में नहाने गई थी छात्रा, देर तक बाहर नहीं निकलने पर सहेलियों ने झांककर देखा तो उड़ गए होश     |     अनूपपुर के चचाई में खड़े ट्रक से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टकराई, तीन युवकों की मौत     |     शराब लाने से मना किया तो डॉक्टर ने ड्राइवर का सिर फोड़ा, नशे में ड्यूटी के दौरान भी कर चुका हंगामा     |     पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति ने बेटे की शादी के लिए बनाया नया नियम … छात्राएं रह रहीं किराए से छात्रावास विवाह के लिए तैयार     |     बेटे की मौत पर पिता का आरोप, कहा- दबंगों ने मारपीट कर फांसी पर लटकाया, जांच में जुटी पुलिस     |