बेरछा थाना प्रभारी की बेहतर पहल, रात में सड़क दुर्घटना से बच सकेंगे लोग, देखे वीडियो

शाजापुर
जिले के बेरछा थाना प्रभारी अंकित मुकाती ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक कारगर ओर अनोखा तरीका ढूंढा है। इस तरीके से पुलिस जहां ने सहारा पशुओं की वजह से होने वाले हादसों पर रोक लगा पाए में कामयाब हासिल करने के लिए उन्होंने एक पहल शुरू कर दी है। जिसमें बे सहारा पशु खासतौर से गायों को भी इन हादसों से बचाया जा सकेगा।
वीडियो देखें👇👇

बता दें कि हाईवे पर विचरण करने वाली गायों के वजह से आए दिन कोई न कोई हादसा होता ही रहता है। इस बात का समाधान निकालते हुए पुलिस ने नई तरकीब निकालते हुए गायों के सींगों पर रेडियम स्ट्रिप लगा दी है। इससे यह होगा कि जब कोई वाहन सड़क से गुजरेगा तो गायों के सींग पर लगा रेडियम दूर से चमकने लगेगा, जिससे वाहन चालक अपने वाहन को समय रहते नियंत्रित कर लेगा और दुर्घटना से बच जाएगा। जिसमे बेरछा थाना पुलिस ने गाय के सींग पर रेडियम स्ट्रिप लगाई गई।
बेरछा थाना पुलिस ने गौ-सेवा हेतु सड़कों पर घूम रहे बे सहारा मवेशियों के सींग से रेडियम लगाए गए। जिससे कुछ हद तक सड़क हादसों पर अंकुश लग सके। बेरछा थाना प्रभारी अंकित मुकाती ने कहा कि मवेशियों के सींगों में रेडियम लगाने से सड़क पर निकलने वाले वाहन चालकों को दूर से मवेशी दिख जाएंगे। जिससे स्पीड़ कंट्रोल कर आसानी के साथ वाहन क्रास कर सकेंगे। बेरछा पुलिस का कहना था कि हाईवे किनारे विचरण करने वाले मवेशी रात के समय बैठने के लिए सूखा स्थान तलाशते हैं जिसके चलते बारिश के मौसम में हमेशा मवेशी सड़क पर ही बैठते हैं। जिससे मोड या तेज गति से आने वाले वाहन चालकों को ये दिखाई नहीं देते हैं जिससे ये दुर्घटना की चपेट में आने से मौत के शिकार हो जाते हैं।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |