आंध्र प्रदेश को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, विकास के लिए दिए 15,000 करोड़ रुपए

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई 2024 को संसद में केंद्रीय बजट पेश करते हुए बड़ा ऐलान किया. वित्त मंत्री ने आंध्र प्रदेश के लिए 15,000 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. इसके जरिए राज्य का विकास किया जाएगा. लोकसभा चुनाव में गठबंधन पार्टियों के साथ मिलकर दोबारा सरकार बनाने के बाद से ही उम्मीद की जा रही थी मोदी सरकार की सबसे बड़ी सहयोगी चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी के राज्य के लिए खास ऐलान किया जाएगा, इसकी झलक मंगलवार को संसद में पेश किए गए आम बजट में देखने को मिली.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भविष्य के वर्षों में आंध्र प्रदेश में विकास के लिए अतिरिक्त राशि के साथ 15,000 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. उनकी पूरी कोशिश है कि आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के तहत वे अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करेंगे. राज्य की जरूरत को समझते हुए सरकार कई बहुपक्षीय विकास एजेंसियों के जरिए विशेष वित्तीय सहायता की सुविधा प्रदान करेगी.

इन चीजों पर खर्च होगा पैसा

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि सरकार की प्राथमिकता पोलावरम सिंचाई परियोजना को जल्द से जल्दा पूरा करने की है. चूंकि ये आंध्र प्रदेश और उसके किसानों की जीवन रेखा है, इसलिए वित्त वर्ष 2024-25 के केंद्रीय बजट में राज्य के लिए जारी किए गए धन का काम इसमें लगाया जाएगा. इससे देश की खाद्य सुरक्षा में मदद मिलेगी.

औद्योगिक विकास को दिया जाएगा बढ़ावा

आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के तहत औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए जरूरी बुनियादी ढांचे के लिए धन मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि विशाखापत्तनम-चेन्नई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और हैदराबाद-बैंगलोर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पर बुनियादी जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा, जैसे- पानी, बिजली, रेलवे और सड़कों पर खास फोकस होगा. इसके अलावा आर्थिक विकास के लिए पूंजी निवेश के लिए अतिरिक्त धन भी मुहैया कराया जाएगा.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में ईको गाड़ी बन गई आग का गोला, विस्फोट जैसी आई आवाज     |     भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक     |     दोस्ती की आड़ में धोखा, पति के दोस्त ने धमकी देकर जबरन बनाए संबंध, महिला हुई गर्भवती     |     दतिया में 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा बनाकर की आत्महत्या     |     ये वक्त अंतिम निर्णय लेने का…पाक की हरकतों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान     |     तालाब में अचानक दिखे नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा देखकर हैरान हो गए लोग..     |     मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, 12 मई तक दोनों राज्यों में तूफान, गरज के साथ होगी बारिश     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना     |     प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, CM मोहन यादव ने दिए अहम निर्देश     |     CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |