राजस्थान: फिर पलट जाती ट्रेन, ट्रैक पर दिखी हैरान कर देने वाली चीज, ड्राइवर की चालाकी से टला हादसा

राजस्थान के डूंगरपुर में ट्रेन को डिरेल करने की साजिश रची गई. असामाजिक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर लोहे का सरिया रख दिया. लेकिन कोई हादसा होता, इससे पहले सामने से आ रही ट्रेन के लोको पायलट की की नजर पड़ गई. उसने तत्काल ट्रेन को रोक दिया. सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया है.

असारवा से जयपुर वाया उदयपुर चलने वाली ट्रेन, जिसे उदयपुर और डूंगरपुर के बीच रविवार रात 11:30 बजे के करीब डिरेल करने की कोशिश की गई. डूंगरपुर के ऋषभदेव के पास ट्रेन पहुंची, तभी ट्रैक पर लोको पायलट की नजर पड़ी. वहां पर लोहे के सरिये पड़े हुए थे.

ट्रेन की इंजन में फंस गए थे सरिए

ट्रेन की गति ज्यादा था, ड्राइवर ने ट्रेन को रोकने के लिए ब्रेक लगाई, लेकिन ट्रेन थोड़ी आगे बढ़ गई. कुछ सरिए ट्रेन की इंजन में भी फंस गए थे. हालांकि इससे इंजन को कोई नुकसान नहीं हुआ. करीब 25 मिनट के बाद ट्रेन को फिर से उदयपुर के लिए रवाना किया गया. वहीं, अब डूंगरपुर की सदर थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. जीआरपी के अधिकारी भी जांच कर रहे हैं.

इससे पहले भी इसी ट्रैक पर ब्रिज को ब्लास्ट से उड़ाने की साजिश सामने आई थी. पुलिस ने इस मामले में कुछ युवकों को गिरफ्तार किया था. 12 नवंबर 2022 को ओडा ब्रिज को उड़ाने की साजिश की गई थी और धमाके भी डेटोनेटर से किए गए थे. इससे पटरियां क्रैक कर गई थीं, गनीमत रही थी कि सुबह जब कुछ युवाओं ने पटरी पर क्रैक को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद उदयपुर आ रही ट्रेन को रास्ते में ही रोक दिया था.

इससे पहले यूपी के गोंडा जिले में गुरुवार को बड़ा रेल हादसा हुआ. डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) के करीब 10 डिब्बे बेपटरी हो गए. इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई थी. वहीं 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए थे.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर ने जनसुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए     |     जनसुनवाई में जरूरतमंदों को मिली इलाज, शिक्षा और रोजगार के लिए मदद. कलेक्टर श्री आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने संवेदनशील होकर नागरिकों की समस्याओं को सुना और किया निराकरण.     |     स्वरोजगार योजना में लाभ देने के निर्देश बीपीएल में नाम जोडे, स्पोन्सरशिप योजना में लाभ दें कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित     |     दिव्यांगजनो के प्रति संवेदनशीलता रखें और उनके हुनर को प्रोत्साहित करें- विधायक श्री भीमावद     |     समिति प्रबंधक की सेवा समाप्ति के शाजापुर कलेक्टर ने दिए निर्देश     |     ASI ने पत्नी और साली के साथ किया ऐसा काम, घर के बाहर तक आ रही थी चीखने की आवाज, 6 मिनट में ही कर दिया पूरा खेल खत्म     |     चलती एम्बुलेंस में नाबालिग लड़की को बनाया हवस का शिकार.. बहन और बहनोई ने दिया पूरा साथ, खुलासा होते ही परिजनों के उड़े होश     |     जनपद अध्यक्ष ने घर में घुसकर विधायक की बेटी को बेरहमी से पीटा, पीड़िता बोली- गला दबाकर की जान से मारने की कोशिश     |     2 हजार का फरार इनामी आरोपी पकड़ाया, शाजापुर जिले के सुनेरा का मामला     |     इंदौर से बैंकॉक के लिए इस दिन से शुरू होने जा रही सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट, यूएस और कनाडा जाना भी होगा आसान     |