मक्सी।। टीआई भीम सिंह पटेल ने बताया कि मक्सी पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्कर के विरुद्ध बडी कार्यवाही,की है आरोपीयो के कब्जे से एक मोटर सायकल ओर अवैध देशी प्लेन शराब की कुल 07 पेटिया सहित कुल 68000 रुपये का मश्रुका जप्त किया है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, शाजापुर श्री यशपाल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री टी. एस. बघेल व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री गोपालसिंह चौहान के निर्देशन में थाना क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन करने वाले के अपराधियों पर अंकुश लगाते हुये थाना प्रभारी निरीक्षक भीमसिंह पटेल द्वारा टीम गठित की गई थी, जिसके द्वारा दिनांक 20/07/2024 को प्राप्त मुखबीर सुचना पर झौंकर रोड अण्डर ब्रीज व एमपीईबी ग्रीड के पास मक्सी से आरोपीगण गंगाराम पिता लक्ष्मण सिहं चौधरी उम्र 55 साल नि.झोंकर 2) प्रविण पिता रामप्रसाद चौधरी उम्र 38 साल नि.झोंकर के कब्जे से बजाज CT100 मोटर सायकल क्रमांक MP 42 BA 7438 (किमती 40,000/- रुपये) से अवैध शराब का परिवहन करते कुल अवैध शराब की 07 पैटीया (जिसमें देशी प्लेन शराब के कुल 350 क्वाटर) किमती 28,000 /- रुपये सहित कुल 68,000 /- रुपये का मनुका दोनो आरोपीयो से मौके से जप्त किया जाकर उक्त आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया। दोनो आरोपीयो से अवैध शराब कहाँ से लेकर आये एवं कहाँ लेकर जा रहे थे, इस संबंध में पूछताछ जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. भीमसिंह पटेल, SI आजाद सिंह चौधरी, ASI संजय सवनेर HC 656 राहुल पटेल, HC 94 विरेन्द्र शर्मा, HC 167 निलेश जामलिया, HC 208 पुष्पेन्द्रसिंह चन्देल, आर.570 राहुल जाट, आर. 62 अरुण सितपरा, आर. 154 दीपक यादव, आर. 220 कुमेरसिंह, आर. 395 नवीन यादव की सराहनीय भुमिका रही।