शाजापुर] 08 अगस्त 2020/ जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एच.आर. सुमन ने आज जिले की शासकीय उचित मूल्य दुकान रंथभंवर, बेरछा, सुंदरसी, मकोड़ी, सकेड़ी एवं तिलावद गोविंद का निरीक्षण किया। निरीक्षण में विशेष रुप से पात्रता सूची में जोड़े जाने वाले परिवार एवं निरस्त किए जाने वाले परिवारों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें स्थिति संतोष जनक पाई गई।
क्रमांक 57/2097/चंदेलकर