गोंडा के बाद अलवर में बेपटरी हुई मालगाड़ी, कई ट्रेनें रद्द; स्टेशन पर भटकते रहे यात्री

राजस्थान में अलवर से रेवाड़ी रूट पर एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. गनीमत रही कि इस घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है. यह मालगाड़ी अलवर मथुरा ट्रैक पर बने अलवर गुड्स स्टेशन से रवाना हुई थी. इस घटना के बाद जयपुर मथुरा और जयपुर रेवाड़ी रूट की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, वहीं कुछ ट्रेनों को रीशिड्यूल किया गया है. यह घटना शनिवार-रविवार की रात करीब ढाई बजे की है. सूचना मिलने पर जयपुर से पहुंची टीम ने ट्रैक को नार्मल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक अलवर शहर में मथुरा ट्रैक पर बने अलवर गुड्स स्टेशन से शनिवार की देर रात करीब ढाई बजे एक मालगाड़ी रेवाड़ी जाने के लिए निकली. यह गाड़ी थोड़ी चली थी कि इसके तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. इसकी वजह से मथुरा अलवर ट्रैक बाधित हो गया और जयपुर से अलवर के रास्ते मथुरा जाने वाली सभी गाड़ियों को या तो रद्द कर दिया गया, या फिर उन्हें दूसरे रूट से चलाया गया. रेलवे ने घटना की सूचना मिलते ही मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

राहत एवं बचाव कार्य शुरू

इसी के साथ अलवर मथुरा ट्रैक को दुरुस्त करने और रेल यातायात सुचारु करने के लिए बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक आज डीग जिले के गोवर्धन जी में गुरु पूर्णिमा पर भव्य मेले का आयोजन होता है. इस मेले में शामिल होने के बाद सुबह चार बजे से ही अलवर रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे थे, लेकिन ट्रैक बाधित होने की वजह से रेल यातायात ठप हो गया था. वही मेला स्पेशल ट्रेन सहित कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था.

मथुरा ट्रैक पर हुआ हादसा

ऐसे में ये सभी यात्री ट्रेन के इंतजार में इधर से उधर भटकते रहे.जयपुर रेलवे के एडीआरएम मनीष गोयल ने बताया कि अलवर गुड्स स्टेशन से रेवाड़ी जाने वाली मालगाड़ी के साथ यह हादसा मथुरा ट्रैक पर ही हो गया था. इस ट्रेन को रेवाड़ी जाना था और अलवर स्टेशन पर रिसीव करना था, लेकिन उससे पहले ही यह ट्रेन पटरी से उतर गई. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही तकनीकी अधिकारियों और कर्मचारियों ने ट्रैक को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

स्कूटर से तस्करी कर रहा था शातिर बदमाश, पुलिस ने 1.5 किलो गांजे के साथ पकड़ा     |     इंदौर में हट रही है मेघदूत चौपाटी, दोबारा फिर लगेगी या नहीं इस पर बना है संशय     |     पराली जलाने के आरोपित किसानों की नहीं करेंगे पैरवी … हाई कोर्ट बार ने पर्यावरण हित में लिया फैसला     |     बाथरूम में नहाने गई थी छात्रा, देर तक बाहर नहीं निकलने पर सहेलियों ने झांककर देखा तो उड़ गए होश     |     अनूपपुर के चचाई में खड़े ट्रक से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टकराई, तीन युवकों की मौत     |     शराब लाने से मना किया तो डॉक्टर ने ड्राइवर का सिर फोड़ा, नशे में ड्यूटी के दौरान भी कर चुका हंगामा     |     पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति ने बेटे की शादी के लिए बनाया नया नियम … छात्राएं रह रहीं किराए से छात्रावास विवाह के लिए तैयार     |     बेटे की मौत पर पिता का आरोप, कहा- दबंगों ने मारपीट कर फांसी पर लटकाया, जांच में जुटी पुलिस     |     श्री गुरु नानक देव जी की नकल करने पर विवाद! वायरल वीडियो पर भड़के सिख, शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दिए जांच के आदेश     |     ब्रेक की जगह गलती से दबा दिया एक्सेलरेटर, आगे खड़ी कार से जा टकराई नैनो कार     |