हमारी सेल पर कोई असर नहीं… ठेले पर नाम लिखने के बाद बोले खुर्शीद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैसले पर अमल होने लगा है. खाने-पीने की दुकानों, ठेलों, होटल और ढाबों पर मालिक और संचालक अपनी नेम प्लेट लगा रहे हैं. कांवड़ मार्ग पर लगे इन प्रतिष्ठानों पर संचालकों और मालिकों के नाम लिखी प्लेट आपको दिख जाएंगी. सीएम के इस फैसले को लोग अपने-अपने नजरिए से देख रहे हैं.

पश्चिमी यूपी के सहारनपुर जिले में कांवड़ मार्ग पर नाम लिखी प्लेट के साथ फल और खाने-पीने के सामान के ठेले और दुकानें नजर आ रही हैं. सड़क किनारे ये ठेले लगे हैं तो उनके सामने से कांवड़िए गुजर रहे है. जिन्हें किसी भी सामान की जरूरत पड़ती है वो बिना नाम देखे उसे खरीद रहे हैं. न बेचने वालों पर इसका कोई असर दिखा और न ही खरीददारी करने वालों पर कोई फर्क है.

दुकानदार-ग्राहक बोले, ‘कोई फर्क नहीं पड़ता’

सहारनपुर में कांवड़ मार्ग पर खुर्शीद खान और मिरू फलों का ठेला लगाए हुए हैं. उनके ठेले पर नेमप्लेट लगी है. इसी ठेले से मुकेश कुमार फल खरीद रहे हैं. वो योगी सरकार के इस फैसले को लेकर कहते हैं कि फैसला बिलकुल सही है. इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ना. जिसको जहां से खरीदना है वो वहीं से खरीदेगा. फल बेच रहे खुर्शीद खान कहते हैं कि उनके ठेले से कांवड़िए फल खरीद रहे हैं. हमारी सेल पर कोई फर्क नही पड़ा है. मिरू कहते हैं कि सरकार का फैसला है तो वह मन से मानेंगे. नाम लिखना अच्छा है, बाकी लोगों की अपनी मर्जी की वो कहा से समान खरदीदते हैं.

CM योगी के फैसले को सराहा

इधर जब फल खरीद रहे अन्य ग्राहकों से योगी सरकार के फैसले को लेकर बात की तो उनका कहना है कि हम नाम देखकर कोई भी सामान नहीं खरीद रहे. हमारे लिए सब बराबर हैं. वो सीएम योगी के इस फैसले की सराहना भी करते हैं. इसी बीच मार्ग से गुजर रहे पंजाब के कांवड़ियों ने कहा कि योगी के राज में सब कुछ ओके है. उनका ये फैसला सही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |