कांवड़ यात्रा के लिए दिल्ली-मेरठ रूट पर इन गाड़ियों की एंट्री पर लगेगी रोक

उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने 22 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को मद्देनजर रखते हुए, एक नया अपडेट जारी किया है. ट्रैफिक पुलिस की बैठक में 27 जुलाई की रात से 5 अगस्त तक हलके वाहनों का डायवर्जन करने का फैसला लिया गया. इसमें बाईक, स्कूटी, कार, ऑटो जैसे वाहनों को शामिल किया गया है. गाजियाबद-दिल्ली सीमा से गाजियाबाद-गौतम बुद्ध नगर की सीमा के बीच 18 किलोमीटर के रास्ते पर ऑटो का प्रवेश बंद किया जाएगा. साथ ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पर भी 28 और 29 जुलाई की रात से हल्के वाहनों को अनुमती नहीं दी जाएगी.

कांवड़ यात्रा के समय गाजियाबाद में कांवड़ यात्रियों को होने वाली दिक्कतों से बचाने के लिए डायवर्जन किया है. इस दौरान मेरठ क्रॉसिंग से कनावानी, इंदिरापुरम की ओर से आने वाले वाहनों को विजयनगर रेल ओवरब्रिज की तरफ भेजा जाएगा. साथ ही ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से कुंडली और पलवार से आने वाले वाहन डासना इंटरचेंज से राष्ट्रीय राजमार्ग-9 से होकर गाजियाबाद, मेरठ और मोदीनगर की ओर जा सकेंगे.

क्यों लिया फैसला?

ट्रैफिक अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश से हरिद्वार जल चढ़ाने आने वाले भक्त गाजियाबाद से होकर वापस जाते हैं, इसलिए भीड़ से बचाव और कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए, यह निर्णय लिया गया है.

पुलिस कर्मी होंगे तैनात

पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, कांवड़ यात्रा के दौरान सभी रास्तों पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. इससे यात्रा कर रहे भक्तों को सुविधा मिल सकेगी. साथ ही सफर कर रहे लोगों को डायवर्टेड रास्तों के बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |