7 नहीं, 1 ही बार सांप काटा…लेकिन विकास भी नहीं बोल रहा ‘झूठ’, क्या है पीछे की कहानी?

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक युवक को 7 बार सांप द्वारा काटे जाने का मामला सामने आया था. लेकिन अब इसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जांच में पता चला कि युवक को सांप ने सिर्फ एक ही बार काटा था. लेकिन एक बीमारी के चलते युवक 7 बार यही सोचता रहा कि उसे बार-बार सांप डस रहा है. वो इसके लिए अस्पताल भी जाता रहा. डॉक्टर भी इसका इलाज करते रहे. जब स्वास्थ्य विभाग ने जिलाधिकारी को इस मामले से संबंधित रिपोर्ट सौंपी तो सभी हैरान रह गए. पता चला कि युवक को स्नेक फोबिया है.

जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया था. रिपोर्ट में प्राइवेट हॉस्पिटल के इलाज पर संदेह जताया गया है. फतेहपुर के सौरा गांव निवासी विकास दुबे ने दावा किया था कि उसे 40 दिनों में सात बार सांप ने काटा है. इस घटनाक्रम ने न केवल स्थानीय लोगों को चौंका दिया, बल्कि वैज्ञानिकों और डॉक्टरों के बीच भी यह केस चर्चा का विषय बन गया.

विकास ने दावा किया कि पहली बार जब सांप ने उसे काटा, तब वह अपने खेत में काम कर रहा था. इसे सामान्य घटना मानकर इलाज किया गया. लेकिन इसके बाद हर हफ्ते उसे सांप काटता रहा. इलाज के लिए वो बार-बार फतेहपुर के एक निजी अस्पताल में जाता था. वहां उसे एंटी-वेनम इंजेक्शन दिया जाता. साथ ही उसकी गंभीर देखभाल की जाती. विकास दावा करता था कि उसे एक ही फन वाले सांप ने कई बार काटा है. विकास ने ये भी कहा कि सांप उसके सपने में भी आया था. सपने में सांप ने कहा- मैं तुम्हें 9 बार काटूंगा. 8 बार तुम बच जाओगे. लेकिन 9वीं बार मैं तुम्हें साथ लेकर जाऊंगा.

डॉक्टरों की भी गलती

इस घटना की फिर प्रशासन ने जांच की. रिपोर्ट सामने आई तो सभी हैरान रह गए. स्नेक फोबिया के कारण विकास को लग रहा था कि उसे सांप बार-बार डस रहा है. जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि कहीं न कहीं उन डॉक्टरों की भी गलती है जिन्होंने बार-बार विकास का इलाज किया. विकास को अगर पहले ही कह दिया गया होता कि उसे सांप ने नहीं डसा है तो शायद वो इतने दिन तक डर में नहीं रहता. फोबिया तर्कहीन डर को कहते हैं. किसी चीज से बहुत ज्यादा डर जाने के बाद फोबिया हो जाता है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |